शीतकालीन सत्र न बुलाना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी: आशा कुमारी

शैलेश शर्मा। चंबा
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं डलहौजी से विधायिक आशा कुमारी ने हिमाचल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश शीतकालीन का विधान सभा सत्र न बुलाना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस बार विधानसभा सत्र को लेकर हमने कई सवाल तैयार किए थे लेकिन जब सरकार के पास कांग्रेस पार्टी के विधायकों का डाटा गया तो सरकार ने बचने के लिए विधानसभा सत्र ही टाल दिया इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है जहां प्रदेश के लोगों के मुद्दों को नहीं सुना जा रहा है। डल्हौजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आशा कुमारी ने प्रदेश भाजपा सरकार पर टिपणी करते हुए कहा कि सीत कालीन स्तर जोकि धर्मशाला में करवाया जाना था उसको न करवाना हिमाचल सरकार की कमजोर स्तिथि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इन्होने खुद कैबनिट की मीटिंग बुलाई और इस मीटिंग में खुद तारीख तेह करते हुए महामहिम हिमाचल को इस बारे अवगत भी करवा दिया और जैसे ही इन्होने हमारे सवालों बारे जानकारी मिली तो उनके पास इसका कोई जबाव नहीं था तो इन्होने विधानसभा स्तर को  स्थगित करवा दिया।
उन्होंने कहा कि हालांकि इसके बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने संविधान का हवाला देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र 6 महीने में कभी भी हो सकता है लेकिन हिमाचल प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां नियम में यह प्रावधान किया है कि साल में 35 सिटिंग करवानी ही होगी लेकिन पिछले 3 सालों में सरकार हर साल 35 सिटिंग करवाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आज देश के नंबर एक राज्य के रूप में उभरा है कोरोनावायरस को लेकर ऐसे में हमें सुधार करने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर डलहौजी से विधायिका आशा कुमारी ने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने एसपी और डीसी कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2 महीनों में अधिक कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ा है हमारा सवाल यह है कि अगर 2 महीनों में बड़ा है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी है सरकार ने स्कूल खोलें हमने पहले कहा मत खोलिए फिर बच्चे संक्रमित हुए सरकार को स्कूल बंद करने पड़े हिमाचल प्रदेश में पर्यटक आने चाहिए चाहिए हमने कहा टेस्टिंग होनी चाहिए सरकार ने बॉर्डर खोल दिए प्रदेश के उच्च न्यायालय ने भी कहा है कि जितने बाहर से लोग आएंगे सब की टेस्टिंग होनी चाहिए हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए विधानसभा में बात करना मुद्दे उठाना यह कांग्रेस पार्टी करती रहेगी हमारे लिए हिमाचल प्रदेश की जनता सर्वोपरि है और उनके लिए हमेशा आगे रहेंगे।