बायो डाटा दो नौकरी लो अभियान को मिल रहा काफी रूझान

बायो डाटा दो नौकरी लो अभियान को मिल रहा काफी रूझान

नूरपुरः युवाओं के बीच लोकप्रिय हो रहे अजय महाजन बायो डाटा दो नौकरी लो अभियान को मिल रहा काफी रूझान है। युवाओं से मिल रही प्रतिक्रिया के साथ साथ अजय महाजन भी लगातार ज़मीनी स्तर पर युवाओं से संवाद कर रहे हैं। नूरपुर में आज अजय महाजन ने कहा, नूरपुर के युवाओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं। उनके उत्साह और जागरूकता को देख कर मुझे नूरपुर के लिए और भी मेहनत करने की ताकत मिलती है। मैं युवाओं के दृष्टिकोण को जानने के लिए भी इच्छुक हूं, ताकि मैं उनकी हर संभव मदद कर सकूं। उन्होंने हाल ही में नूरपुर में कांग्रेस पार्टी से दफ्तर सत्य सदन में युवाओं से बातचीत की। अजय महाजन ने युवाओं को अपने बायो डेटा दो, नौकरी लो अभियान के बारे में जानकारी दी। अजय महाजन ने युवाओं से बातचीत करते हुए उनके द्वारा किए गए सवालों के जवाब दिए।

अजय महाजन ने अलग-अलग सवालों के जवाब दिए, जैसे वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, अलग-अलग फील्ड सेक्टर जिसमें नौकरी दी जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं की भारी मांग के कारण, वेबसाइट www.nurpurkaajay.in पर रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर रात 12 बजे तक बढ़ा दिया गया है, जिसे कल बंद कर दिया जाना था। वेबसाइट पर पंजीकरण पहले ही 7000 के करीब पहुंच चुके हैं। इसके अलावा युवाओं के साथ बातचीत करते हुए अजय महाजन ने विशेष रूप से नूरपुर को एक शिक्षा केंद्र बनाने और युवाओं को हर संभव तरीके से बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने पर ज़ोर दिया। युवाओं के सवालों को संबोधित करते हुए, अजय महाजन ने यह भी कहा कि अगले दो दिनों में वह युवाओं के लिए एक बड़ी योजना की घोषणा करेंगे और उनकी यह योजना रोजगार के अवसरों से जुड़े सभी सवालों के जवाब देगी।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।