अजय महाजन ने नूरपुर के युवाओं से की बातचीत

नूरपुर: पूर्व विधायक अजय महाजन ने नूरपुर ए वन कॉलेज में नूरपुर विधानसभा के युवाओं से बातचीत की। अजय महाजन से बातचीत करते हुए युवाओं में भरपूर उत्साह और जोश था। उन्होंने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को संबोधित किया और उनके लिए नौकरी के अवसरों की उपलब्धता पर चर्चा की।

अजय महाजन ने कहा, “आज यहां क्षेत्र के युवा और प्रतिभाशाली साथियों की मौजूदगी और उत्साह को देखते हुए मुझे युवा पीढ़ी और हमारे निर्वाचन क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के वाएं कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिल रही है। अजय महाजन ने नूरपुर विधानसभा में युवाओं की समस्याओं को सुना और चर्चा की।

साथ ही युवाओं को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही उनके लिए नया प्लान लेकर आऐगे। अजय महाजन ने अभी हाल मे शुरू की गई मुहिम “बायो डाटा दो, नौकरी लो” पर भी चर्चा की गई।युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक “बायो-डाटा दो, नौकरी लो अभियान” का हिस्सा बनने के लिए रुचि दिखाई। अजय महाजन ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ेंः गगल एयरपोर्ट समाधान को लेकर मुनीष शर्मा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

अजय महाजन ने युवाओ को बातचीत में यह भी वताया कि बहुत सारे युवाओं ने वेबसाइट पर इस योजना के तहत www.nurpurkaajay.in” पर “बायो डाटा दो, नौकरी लो” वेबसाइट पर पंजीकरण का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंचा दिया है।

बातचीत के दौरान नूरपुर विधानसभा में नौके अवसरों के बारे में युवाओं ने दिलचस्प सवाल भी किए, जिसका अजय महाजन ने जवाब देते हुए कहा कि वह जल्द ही आने वाले दिनों में युवाओं के लिए एक और नया प्लान भी लेकर आएंगे।अजय महाजन ने कहा, “लड़कियां हर क्षेत्र में आगे आकर प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वें समाज के लिए प्रेरणा हैं और आज यहां क्षेत्र की हर लड़की की मौजूदगी नूरपुर के लिए गर्व की बात है।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।