अराजपत्रित कर्मचारियों को करना पड़ रहा परेशानिओं का सामनाए सरकार बेसुध

Government insensitive to the problems faced by non-gazetted employees
अराजपत्रित कर्मचारियों को करना पड़ रहा परेशानिओं का सामनाए सरकार बेसुध

चंबाः जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय जारियाल ने चंबा सदर के विधायक पर अपना आक्रोश जतलाते हुए कहा कि कर्मचारियों का हित और अहित को देखना सरकार का दायत्व है और ऐसे में कर्मचारियों को आज कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय जारियाल ने रोष जताते हुए कहा कि जब हमारे महासंघ के अधिकारी अपनी मांग को लेकर उनसे मिलने गए तो उन्होंने हम लोगों से मिलने से इंकार कर दिया।

चंबा के परधिगृह में बैठे यह लोग जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के है, और यह आज अपने चंबा सदर के विधायक पवन नय्यर से मिलने आए हुए है ताकि लंबे समय से आ रही उनकी समस्या का समाधान निकल सके। पर जब यह लोग अपने उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया, और साथ ही यह भी कहा कि आपकी यह मांग बिल्कुल गलत है जिसका की मैं समर्थन नहीं करता हूं। जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय जरियाल ने बताया कि हम अपनी इस समस्या को लेकर पहलेवभी तीन चार बार उपायुक्त चंबा से मिल चुके है और उसके बाद हमारी 19.4.2022, को हमारी पीसीसी की बैठक हुई थी उसमें भी फैसला लिया था कि जितने भी सरकारी कर्मचारी है उनके लिए उनकी गाडियों की पार्किंग की व्यवस्था सुचारु रूप से होनी चाहिए पर अभी तक यह व्यवस्था नहीं हुई है।

जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय जरियाल ने कहा कि इस मिनी सचिवालय में सैकड़ो कर्मचारी काम करते है पर उनको अपनी गाड़ी खड़ी करने को जगह नहीं मिल पाती है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी काम में सबसे पहले हम लोगों को ही काम के लिए बुलाया जाता है तो सरकार को चाहिए कि सरकार भी अपने मुलाजमों के बारे में सोचे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार कर्मचारियों को इतनी छोटी सी सुविधा नहीं दे सकती है तो हमारे सभी कार्यालय को इस जगह में स्थानांतरित कर दिया जाए जहां पर पार्किंग की सुविधा हो।

संवाददाताः शैलेश शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।