नाचन में जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का विधिवत शुभारंभ

District level Nalwar fair duly inaugurated in Nachan
नलवाड़ मेले का शुभारंभ

गोहर : शनिवार को नाचन क्षेत्र की बासा पंचायत के ख्योड गांव में जिला स्तरीय नलवाड़ मेला ख्योड का नाचन के विधायक विनोद कुमार ने बैलों की पूजा अर्चना करने के बाद खूंटी गाड़कर किया। लोनिवि के बासा विश्राम गृह में मुख्यातिथि विधायक विनोद कुमार समेत अन्य गणमान्य लोगों ने रंग बिरंगी पगड़ियां पहनकर जलेब में शिरकत की। बासा विश्राम गृह से बैंड बाजे के साथ जलेब मेला स्थल की तरफ निकली। मेला कमेटी ने प्रधान राजेन्द्र कुमार की मौजूदगी पंचायत प्रबंधन के साथ मुख्य गेट पर जलेब का स्वागत किया।

जिसके बाद मुख्यातिथि ने बैलों की पूजा अर्चना करने के बाद खूंटा गाड़कर ख्योड नलवाड़ मेले का विधिवत आगाज किया। इसके उपरांत मुख्यातिथि ने बासा पंचायत प्रांगण में उपस्थित स्थानीय देवी देवताओं के रथों की पूजा अर्चना की। देवताओं की पूजा के उपरांत मुख्यातिथि समेत सभी गणमान्य मेहमान सभा स्थल पर पहुंचे। मंच पर मुख्यातिथि ने मेले में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। जिसके बाद मेला कमेटी ने विधायक विनोद समेत सभी अतिथियों को समानित किया।

यह भी पढ़ें : गगल एयरपोर्ट समाधान को लेकर मुनीष शर्मा ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र

इस मौके पर विधायक विनोद कुमार ने लोगों को ख्योड मेले की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मेला क्षेत्र की संस्कृति का परिचायक है। उन्होंने स्थानीय लोगों और युवाओं को मेले में शांति बनाए रखने की अपील की। स्थानीय विधायक विनोद कुमार ने स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग,अग्नीशमन विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग से आग्रह किया कि मिले में सुचारू व्यवस्था देखने के लिए हर संभव प्रयत्न किया जाए। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऐच्छिक निधि से 21 हजारों रुपए देने की घोषणा की।

वहीं, प्रधान ग्राम पंचायत बासा राजेन्द्र कुमार ने कहा मेले के दौरान शराब पर प्रतिबंध रहेगा। इस अवसर पर एसडीएम गोहर रमन शर्मा अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चमन लाल ठाकुर सहायक अभियंता जल शक्ति विभाग नूर अहमद तहसीलदार कृष्ण कुमार वन मंडल अधिकारी तीर्थराज धीमान अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग चंद्र मणि शर्मा भाजयुमो अध्यक्ष पंकज ठाकुर स्थानीय प्रधान हेमराज सहित आसपास की पंचायतों के प्रधान पंचायत सदस्य वह भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।