बीजेपी विधायकों का कांग्रेस को करारा जवाब, बोले- इनका कोई नेता ‘रेल में तो कोई जेल में’

शैलेश शर्मा। चंबा

चुनावों को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तुलना रावण से करने वाले बयान पर चंबा सदर के विधायक पवन नय्यर, जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर, मार्केटिंग कमेटी के चेयरमैन डीएस ठाकुर, भाजपा के जिला अध्यक्ष जसवीर सिंह नागपाल ने जमकर हमला बोला है। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के विधायक जिलालाल कपूर ने कहा कि जिसकी जैसे सोच होती है, उसको सबकुछ वैसा ही दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तो ऐसी हालत है कि इनका कोई नेता रेल में है तो कोई जेल में है…

पिछले कल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा पर आरोप जड़े कि भाजपा के लोगों ने अपने कार्य काल में कोई कार्य नहीं करवाया है। इतना ही नही डलहौजी की विधायक ने तो मुख्यमंत्री को रावन तक कह दिया था। आज उसका मुहतोड़ जवाब देते हुए जनजातीय क्षेत्र के विधायक जिलालाल कपूर ने कहा कि जिसकी जैसे सोच होती है,उसको सबकुछ वैसा ही दिखाई देने लगता है। और अगर ऐसी सोच कोबलेकर जिस व्यक्ति को राम भी रावन लगने लगे तो इस में क्या किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि माननीय वीरभद्र सिंह तो जयराम ठाकुर की तो बहुत तारीफ किया करते थे, कि जयराम बहुत बढ़िया नेता है और अब इनको क्यों यह रावण लगने लगे इसका तो इनको स्पष्टीकरण देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आशा कुमारी खुद एक मुख्यमंत्री की दौड़ में है तो वह कैसे मुख्यमंत्री को रावन कह रही है जोकि बड़े ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया है आज चंबा की हार विधानसभा क्षेत्र में समान विकास हो रहा है। तो उनको कैसे रावन कहा जा सकता है वह तो जयराम है वह सब लोग जानते है।

जियालाल कपूर ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा पर को सांसद निधि का आरोप लगाया था उसका उत्तर देते हुए विधायक जिया लाल कपूर ने कहा कि पहले कांग्रेस के लोग तो यह स्पष्ट करे कि दो बार प्रतिभा सिंह सांसद रही माननीय वीरभद्र सिंह सांसद रहे तो पहले वह तो बताए कि उनको जो सांसद निधि मिली थी वह कहा पर खर्च हुई है।

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राम स्वरूप ने भरमौर और पांगी के विकास पर यह सांसद निधि को खर्च किया है पर कांग्रेस ने तो हमेशा ही लोगों को धोखा दिया है वह जानता सब जानती है और जिसका जबाव जनता ही देगी।

जनजातीय क्षेत्र पांगी में लगने वाली साचपास टनल का भी जबाव देते हुए विधायक 70, सालों तक कांग्रेस पार्टी ने राज किया, और राजा वीरभद्र सिंह केंद्र में मंत्री तो प्रदेश में 6,बार मुख्यमंत्री रहे तब इन लोगों को इस टनल की याद नही आई चुनावों के समय ही इनको केसे इस टनल की याद आती है । उन्होंने कहा कि आज उसी टनल की बात केंद्र सरकार में विचाराधीन है उसको लेकर चर्चा भी हो रही है बहुत जल्द इसकी अनुमति मिलेगी।