अंडर-25 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में शिमला रही विनर

एमसी शर्मा। नादौन

सोमवार को नादौन के अटल बिहारी वाजपेई क्रिकेट स्टेडियम में शिमला व सिरमौर के मध्य अंडर-25 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच खेला गया। इसमें सिरमौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। जानकारी देते हुए सचिव अनिल भाटिया ने बताया कि शिमला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रनों का लक्ष्य सिरमौर को दिया। इसमें कुशल पाल ने 98, अभिमन्यु ने 43, योगदीप सिंह ने 50 व राहुल चौहान ने 36 रनों का योगदान दिया।

वहीं, सिरमौर की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत व शिवचरण ने दो, अजत व वैभव शर्मा ने एक एक विकेट लिया, जबकि शिमला का एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। वहीं, जब सिरमौर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी, तो वह केवल 25.5 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 79 रन ही बना सकी। जिसमें योगेश कुमार ने सर्वाधिक 32 रनों का योगदान दिया। शिमला की ओर से गेंदबाजी करते हुए मुकुल नेगी ने पांच, लक्ष्य वर्मा ने तीन, रजत वर्मा व जितेंद्र ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। शिमला में यह मैच 206 रनों के बड़े अंतर से जीता।