वन मंत्री ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवं पार्किंग स्थल को जनता को किया समर्पित

विनय महाजन। नुरपुर

वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने स्थानीय नगर परिषद द्वारा लगभग 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एवम पार्किंग स्थल को जनता को समर्पित किया। इसके पश्चात नगर परिषद हॉल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के अंतर्गत 115 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी भेंट किए।

वन मंत्री ने बताया कि इस कॉम्प्लेक्स में 24 दुकानें तथा 200 छोटे वाहनों को खड़े करने की व्यवस्था होगी । उन्होंने कहा कि दुकानों तथा पार्किंग से जहां लोगों को अपनी गाड़ियों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी वहीं स्थानीय बेरोजगार युवाओं को अपना रोजगार शुरू करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त नगर परिषद की आय में भी वृद्धि होगी।

राकेश पठानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) योजना के तहत इससे पहले 92 पात्र लाभार्थियों को  मकान बनाने के लिए पहले ही धनराशि जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक  इस आवास योजना के तहत नगर परिषद के कुल 207 गरीब परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है।  उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद गरीब परिवार को पक्का आशियाना उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र तथा प्रदेश सरकार कृत संकल्प है।

 

पठानिया ने बताया कि इस योजना के अतिरिक्त  मुख्यमंत्री आवास योजना, गृह निर्माण अनुदान योजना  सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत विधानसभा क्षेत्र के हर जरूरतमंद को छत उपलब्ध करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि विकास कार्यों को जारी रखने के लिए नगर परिषद को 1 करोड़ 50 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जबकि शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए नये वाहन दिए गए हैं।

वन मंत्री ने बताया कि शहर में सीवरेज कार्य को पूरा करने के लिए 12 करोड़ रुपए की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है। उन्होंने बताया कि शहर में गलियों की सफाई तथा दवाई के छिड़काव हेतु विधायक निधि से दो मशीनें नगर परिषद को भेंट की हैं। उन्होंने बताया कि शहर में  कूड़ा-कचरे के निष्पादन हेतु चार माह के भीतर खाद तैयार करने का प्लांट बन कर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि शहरवासियों को आगामी गर्मियों तक 24 घण्टे पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए वे कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या से निजात दिलाने के  फीडर के सुधार के लिए 6 करोड़ रुपए व्यय किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

इससे पहले नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया । उन्होंने नगर परिषद को उदार वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाने के लिए वन मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा नगर परिषद में विकास कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए वन मंत्री का आभार व्यक्त किया।   इस मौके पर स्थानीय बृज राज स्वामी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने वन मंत्री को ज़िला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव को राज्य स्तर का दर्जा प्रदान करवाने के लिए आभार व्यक्त किया तथा शॉल व टोपी पहना कर स्वागत किया।

इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, बीडीओ डॉ रोहित शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबू,) उपाध्यक्ष रजनी महाजन, सभी नगर पार्षद, जल शक्ति  विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसीएफ संदीप कोहली, भाजपा मंडलाध्यक्ष कुलदीप पाठक, भाजपा नेता कुंदन मैहरा, अरविंद शास्त्री, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष देविंद्र शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी,  युवा भाजपा नेता ईशान महाजन सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।