बर्ड फ्लू का मीट कारोबार पर पड़ा असर

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

कोरोना संक्रमण के बाद अब बर्ड फ्लू के कहर ने उड़ाई प्रदेश सरकार की नींद उड़ा दी है। प्रदेश में 3400 के पार मृतक पक्षियों का आंकड़ा पहुंच गया है। गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने पहले ही प्रभावित क्षेत्र तथा आसपास के क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला मे स्तिथ पौंग बांध मे आए बर्ड फ्लू संक्रमण ने जहां पूरे देश को हिला कर रख दिया है। वही इस संक्रमित बीमारी ने हिमाचल को फिर सुर्खियों में लाकर खड़ा कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में जहां H5 N1 बीमारी के चलते पौंग बांध में अब तक प्रवासी पक्षियों के 3400 से अधिक के मरने की प्रदेश सरकार द्वारा पुष्टि की गई है। वही यदि बर्ड फ्लू के असर की बात की जाए तो शिमला के पोल्ट्री व्यवसाय में अधिक असर देखने को नहीं मिला आज जब शिमला मीट मार्केट में व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शिमला में बर्ड फ्लू से कोई प्रभाव नहीं है क्योंकि एक तो यहां पर जितना भी मांस आता है वह स्लॉटर हाउस डॉक्टरी जांच एवं काटने के बाद ही यहां आता है।


बर्ड फ्लू के समाचारों से लोगों में एक डर का माहौल पैदा हुआ है। जिसके चलते 15 से 20 फ़ीसदी की कमी देखने को मिली है परंतु वही थोक खरीदार एवं होटलों में सप्लाई की कोई कमी नहीं आई है। कारोबारियों ने जनता से अपील की है कि वह बिल्कुल भी ना घबराए क्योंकि यह बीमारी लोगों में नहीं जाती है और शिमला में आने वाले मीट , अंडा एवं चिकन की पूरी स्वास्थ्य जांच करने के बाद ही मार्केट में लोगों को बेचने के लिए लाई जाती है।