चौपाल में भीषण अग्निकांड: तीन मंजिला घर राख, लाखों का नुकसान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

चौपाल के झोकड़ कुपवी में एक तीन मंजिला मकान जलकर राख हो गया। अग्निकांड में लाखों का नुकसान हो गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लच्छीराम पुत्र झुखरू राम गांव व डाकघर झोकड़ तहसील कुपवी जिला शिमला के रिहायशी मकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि यह मकान तीन मंजिला था। पहली मंजिल में चार दुकानें थीं। एक दुकान दिलाराम हिमटा ने किराये पर ले रखी थी, जिसमें वह सिलाई का काम करता था। एक दुकान रेडिमेड कपड़ों की थी जो स्वयं मकान मालिक करता था। जबकि, दो दुकानें खाली थीं। इसके अलावा मकान की ऊपरी मंजिल में करीब 12 कमरे थे, जिसमें लच्छीराम अपने परिवार सहित रहते थे।

आग की घटना के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। हालांकि, अग्निकांड में कोई जानी नुकसान न हुआ है लेकिन लाखों की चल और अचल संपत्ति को नुकसान हुआ है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने आग से मकान राख होने कि पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उधर, तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि संबंधित कानूनगो और पटवारी को नुकसान के आकलन करने निर्देश दिए गए हैं।