भाजपा ने लगाएं पूर्व वन मंत्री पर घोटाले करने के आरोप

शैलेश शर्मा । चम्बा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भरमौर के विधायक और प्रशासनिक अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं ने हेलिटैक्सी को लेकर खूब घपले बाजी की है। उन्होंने कहा कि जिस हेली टैक्सी का तीन साल का इकरार नामा होना था और उसमें कंडीशनल हर साल हेली टैक्सी का किराया कम होना था जिससे सभी लोगों को फायदा होना था पर इन लोगों ने मिलीभगत करके उसी किराए को दुगना कर दिया। उन्होंने भरमौर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बारे आरटीआई जानकारी मांगी गई जोकि नहीं दी गई और आज इसी विषय को लेकर जिलाधीश के पास जायेंगे। उन्होने भरमौर प्रशासन पर लोगों का काम नहीं करने का भी आरोप लगाया है।

भरमौर के विधायक ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री द्वारा लगाए गए इल्जामों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह तो सारा ऑनलाइन सिस्टम है इसमें टिकटे को बेचने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह पीछे से ही हुआ है जिसमें आठ से लेकर 10 हज़ार रुपयों की टिकटे बिकी है। इसमें विधायक का कोई रोल नहीं होता है। उन्होंने कहा कि हेली टैक्सी सेवा किस कारण से कैंसिल की गई । किसके कहने पर हुए इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब नया नया हेलीकॉप्टर इस जनजाति क्षेत्र से उड़ा था तो उसका किराया 86 सौ रुपए था तब सरकार किसकी थी उन्होंने पूर्व मंत्री पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनजाति क्षेत्र भरमौर में एक ही पेट्रोल पंप है और वह ठाकुर सिंह भरमौरी का खुद का है । उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र पागी के लिए जाने वाला पेट्रोल व डीजल इनके ही पेट्रोल पंप से क्यों गया। क्या आसपास और कोई नजदीकी पेट्रोल पंप नहीं था और क्या इनका पेट्रोल और डीजल इतना प्योर था कि जो कि इनकी पेट्रोल पंप से ही मिलता है वह बताएं कि आखिरकार वह पेट्रोल व डीजल क्यों लेकर गए।

 

पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने भरमौर प्रशासन पर भी कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि यह के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी नाममात्र के अधिकारी हैं वह लोगों का काम नहीं करते हैं । बस रेस्ट हाउस में जाकर पिकनिक मनाना जुआ खेलना, शराब पीना,वह भी दफ्तर के समय में यहां के विधायक और उनके साथ आए चमचों के साथ यह सब रेस्ट हाउस में किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक गरीब व्यक्ति अपने काम को लेकर सौ किलोमीटर दूर से चलकर आता है पर उसका काम इतनी दूर से आने पर भी नहीं होता है यह कैसी सरकार है, और यह कहां पर सोई हुई है।

कांग्रेस के मंत्री ने जो इल्जाम भाजपा के विधायक और अधिकारियों पर लगाए उसका जवाब देते हुए भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने कहां की कि मंत्री महोदय जो कि व्यक्तिगत प्रहार कर रहे हैं पर हमारी पार्टी संस्कार और पार्टी की नीतियां कभी भी इस बात की इजाजत नहीं देती है कि हम ऐसी भाषा का प्रयोग करें। उन्होंने उनकी ईमानदारी पर सवालिया चिन्ह लगाते हुए कहा की मीड हिमालय जो प्रोजेक्ट इनके पास था जिसमें की भेड़ बकरियों का सामान था उसकी खरीद-फरोख्त हुई कीटे खरीदी गई, और ऐसा होना भी चाहिए था बहुत क्योंकि बड़ा प्रोजेक्ट था। उन्होंने इस पर स्वाल उठाते हुए कहा कि उनके जो उस विभाग के चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर अगर एक ही सप्लाई आर्डर देते तो उसमें इतना भ्रष्टाचार नहीं होता लेकिन इन्होंने डिवीजन वायेज बांटकर जो किट दी गई और जो उसमें सामान था उसके तीन गुणा रेट लगे हुए थे और हम इन सब कि जांच करवाएंगे।

प्रेस वार्ता में भरमौर के विधायक जियालाल कपूर ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भरमौर में मछली पालन केंद्र जोकि थला नामक स्थान पर बना हुआ है और उसमे करोड़ों रुपए खर्च हुए। उन्होंने पूर्व मंत्री से जानकारी मांगते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को बनाने में कौन लोग ठेकेदार थे और आज वह जो कंपलेक्स हैं टैंक बने हैं जो रेजिडेंस बने हैं उनकी हालत क्या है अगर इस बार को स्पष्ट करने की जरूरत पड़ती है तो मेरे पास उस प्रोजेक्ट की फोटो भी है। विधायक जियालाल कपूर ने कहा कि बनायेगे प्रोजेक्ट की जमीन को कोई भी 20 सालों तक नहीं भेज सकता है। उन्होंने पूर्व मंत्री वन मंत्री पर इसमें भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने वहां पर भी उस जमीन के तीन हिस्से खरीदी लिए है। उन्होंने बताया कि जिन से यह जमीन खरीदी गरीब परिवार है जिन्हे भूमि हीन कर दिया। इस जमीन में एक चौथा व्यक्ति भी था जिसने की अपनी जमीन नहीं बेचीं तो भरमौरी साहब यह भी बताएं कि उस जमीन पर किसका कब्जा है। भरमौर के विधायक ने कहा कि जितना दोषी जमीन बेचने वाला है उतना ही दोषी जमीन को खरीदने वाला भी है। उन्होंने कहा कि भरमौरी हम पर झूठे इल्जाम लगा रहे हैं अन्यथा वह सिद्ध करे। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री के खिलाफ और भी बहुत सारी फ़ाइल है धीरे धीरे खोली जाएंगी,अभी बहुत लंबा समय है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवम् पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी की प्रैस वार्ता में भाजपा पर भ्रटाचार और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की बात का जबाव भरमौर के विधायक जिया लाल कपूर ने इसकी सुरुआत एक मुहावरे से करते हुए कहा कि कोंग्रेस पार्टी के हारे पीटे नेता जो दो दिन पहले प्रैस वार्ता कर आरोप भी लगा रहे थे,तो उनकी इस हरकत को देखकर मुझे चार लाईन याद आ रही है कि लूटने वाले ने भी अजीब गजब ढाया है लूटने वाले को चोर बताया है। इन्होंने पूर्व मंत्री के भ्र्ष्टाचार पर बोलते हुए कहा कि इनकी बेशर्मी और हिम्मत तो देखिए कि नो सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश के चलते जो इन लोगो ने पत्रकार वार्ता चंबा में कि है,उसके लिए में कुछ बाते कन्हू। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की समझ नहीं आ रही है कि यह लोग किस मुंह से रिजाइन मांग रहे है। उन्होंने कहा कि इन लोगो की बौखलाहट बिल्कुल सही है क्योंकि जितने भी प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है उनमें सबसे अवल और पहले नंबर पर हमारे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार आई है जिसके लिए जय राम ठाकुर जी बधाई के पात्र है। उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि इनकी बौखलाहट इसलिए भी ठीक है कि इन लोगों के पास न तो मुख्यमंत्री के खिलाफ ओर न ही पार्टी के खिलाफ बोलने को कुछ भी नहीं बचा है।