अब चंद दिनों की मेहमान जय राम सरकार : चन्द्र कुमार

अनुराग ठाकुर। नगरोटा सूरियां

पूर्व सांसद व कांग्रेस के बरिष्ठ नेता चन्द्र कुमार ने कहा  कि कोरोना महामारी के कारण देश 15 साल पीछे चल गया है। उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा में विरोध की चिंगारी सुलग रही है, उससे लग रहा कि यह सरकार अब चन्द दिनों की ही महमान है। चन्द्र कुमार रविवार को नगरोटा सूरियां में पत्रकारों से कहीं । उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो विकास वीरभद्र सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने करवाया था मौजूदा सरकार अढ़ाई साल में एक इंच भी आगे नहीं बढ़ा पाई है, बल्कि यह सरकार घोटालों की सरकार बन कर रह गई है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग घोटाला हुआ है उसका हल किसी का त्यागपत्र देने से नहीं होगा, बल्कि मुख्यमंत्री को नजर रखनी चाहिए थी। आज कांगड़ा के अंदर भाजपा के बीच खूब उठापठक चल रही है। प्रदेश की राजनीति में कांगड़ा जिला अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने ज्वाली विधानसभा हल्के के विकास पर कहा कि वर्तमान विधायक हल्के में नया निर्माण तो कर नहीं पाए बल्कि कांग्रेस के टाइम शुरू हुए कार्यों को भी पूरा नहीं कर पाए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉक्टर गुलशन कुमार, स्थानीय पंचायत के प्रधान राज शहरिया, महासचिव रामपाल धीमान, किसान मोर्चा के अध्यक्ष करण सिंह पठानिया व खब्बल पंचायत से अशोक चौधरी उपस्थित रहे।