पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता, अंदर फंस गई ममता

राज्यपाल को फोन कर बताई सारी स्थिति, वोटिंग न करने देने का आरोप

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम जंग के मैदान में तब्दील हो गया। ममता बनर्जी के यहां एक पोलिंग बूथ पर पहुंचते ही बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालात ऐसे हो गए कि ममता बनर्जी पोलिंग बूथ के अंदर ही फंसी रह गईं। उन्होंने गवर्नर जगदीप धनखड़ को कॉल करके आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग यहां पर किसी को वोट नहीं करने दे रहे हैं।


ममता बनर्जी ने नंदीग्राम की स्थिति को लेकर गवर्नर जगदीप धनखड़ को कॉल किया। ममता बनर्जी ने कहा कि कानून-व्यवस्था चुनाव आयोग के तहत है। ममता बनर्जी ने गवर्नर को यह भी बताया उपद्रव के कारण वह पोलिंग बूथ के अंदर ही फंस गई हैं। उधर, चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन ने पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कॉल करके नंदीग्राम और केशपुर की जमीनी स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है।
ममता बनर्जी ने पोलिंग बूथ से गवर्नर को कॉल करके कहा, वे (बीजेपी वर्कर) लोग यहां के स्थानीय लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं। सुबह से मैं इसके बारे में बता रही हूं, अब मैं अपील कर रही हूं कि कृपया स्थिति को देखें। इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग नारे लगा रहे हैं वो लोग बाहरी हैं। ये लोग यूपी और बिहार से आए हैं। इन्हें केंद्रीय बलों की सुरक्षा मिली हुई है।

गवर्नर ने दिया सही एक्शन का आश्वासन

ममता की शिकायत के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपयुक्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। गर्वनर ने ट्वीट किया, ममता बनर्जी ने एक चिंता व्यक्त की है। मैंने उन्हें सही ऐक्शन का भरोसा दिया है। उम्मीद है कि सही भावना से काम किया जाएगा ताकि लोकतंत्र आगे बढ़े।

बूथ के बाहर धारा 144 लागू

बंगाल में दूसरे फेज में नंदीग्राम में भी वोटिंग हो रही है। ममता बनर्जी पिछले पांच दिनों से ममता बनर्जी नंदीग्राम में ही मौजूद हैं। कुछ पोलिंग बूथों पर वोटिंग से रोकने की शिकायत के बाद वह खुद पोलिंग बूथ पहुंची। यहां ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी होने लगी और देखते ही देखते बीजेपी-टीएमसी वर्कर के बीच जबरदस्त बवाल हो गया। मौके पर अतिरिक्त केंद्रीय बल तैनात किया गया है। धारा 144 लागू कर दी गई है।