नगर निगम के सभी वार्डों में बनाए जाएंगे ओपन जिम

????????????????????????????????????

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। शिमला

शिमला स्मार्टसिटी मिशन के अंतर्गत 2 करोड 9 लाख रुपए की लागत से शिमला नगर निगम के सभी वार्डों में ओपन जिम बनाए जाएंगे, ताकि शिमला शहर के युवाओं को बढ़ते नशे से बचाया जा सके। यह बात शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने गंज बाजार में ओपन जिम के शुभारंभ करने के उपरांत कही। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस ओपन जिम का निर्माण कार्य 10 लाख रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है।

उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में शहर के जिस वार्ड में स्थान उपलब्ध होगा, वहां पर जिम का निर्माण आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि शिमला स्मार्टसिटी या नगर निगम निधि में शिमला शहर के किसी भी क्षेत्र में जिम के निर्माण के लिए पैसों की कमी होती है तो उसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिमला शहर के विकास में सभी लोग व नगर निगम के पार्षद मिल जुलकर कार्य कर रहे हैं तथा यहां पर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का राजनीतिक भेदभाव नहीं किया जाता।

उन्होंने बताया कि इसी तरह शिमला शहर में विकास कार्य को आगे बढ़ाकर शिमला स्मार्टसिटी के स्वपन को पूरा करेंगे। इस अवसर पर नगरनिगम महापौर सत्या कौंडल, उप महापौर शैलेंद्र चैहान, राम बाजार पार्षद सुषमा कुठियाला, पार्षद मीरा शर्मा, बीटू कुमार पाना, सचिव महिला मोर्चा शीतल व्यास, मंडलाध्यक्ष शिमला राजेश शारदा, नगर निगम आयुक्त आशीश कोहली, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ चेतन, अधिशाषी अभियंता राजेश ठाकुर, सहायक अभियंता गोपेश बेहल एवं अन्य अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।