सरकार भाजपा की और घोषणाएं कर रहे पवन काजल : रमेश बराड़

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि स्थानीय कांग्रेसी विधायक पवन काजल को सुर्खियां बटोरने की मानो आदत पड़ गई है । उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार है और उसके मुखिया जयराम ठाकुर है व  कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जो भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं वह भाजपा के कहने पर हो रहे हैं ना कि विधायक के कहने परए लेकिन विधायक पवन काजल कि शिमला में ऐसी सेटिंग है कि वह पता लगा लेते हैं कि भाजपा सरकार कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में कौन-कौन से विकास कार्य परियोजनाएं पर खर्च कर रही है और उसी जानकारी के अनुसार करोड़ों रुपए की जो घोषणा हो रही हैं उन पर अपनी चोंच गड़ा देते हैं ए लेकिन दूसरी बार विधायक बने पवन काजल को शायद यह मालूम नहीं है कि सरकार सरकार होती है और विपक्ष विपक्ष होता है।

रमेश बराड़ ने पवन काजल को सलाह दी है कि अगर उनके कहने पर ही करोड़ों रुपए के विकास कार्य कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए हैं तो फिर भाजपा सरकार की क्या जरूरत हैए शायद उन्हें अपनी वह कांग्रेस की घटती लोकप्रियता आभास हो गया है। बराड ने कहा कि वह झूठी वाहवाही लूटने के लिए जनता को तो मूर्ख बनाने का कथित प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनको मालूम नहीं यह जनता है यह सब जानती है