विपक्ष सही से नहीं निभा रहा अपनी भूमिका : भारद्वाज

कांग्रेसी नेता पार्टी में ऊंचा दिखने के लिए लगा रहें बेबुनियाद आरोप

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका ठीक से नहीं निभा पा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति का अख्तियार करती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही कहा गया है कि भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं तथा पार्टी अध्यक्ष ने नैतिकता के आधार पर अपना त्यागपत्र दिया है ताकि सही ढंग से मामले की जांच हो सके।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के नेता अपने आप को कांग्रेस में ऊंचा दिखाने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रही है तथा पार्टी में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी हुई है।उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी के पास कोई मुद्दा न होने पर बेबुनियाद आरोप पर आरोप सरकार पर लगा रही है जो एक गंभीर विपक्ष की पहचान नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया निर्णय भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति कायम करती हैं।

उन्होंने बताया कि आज के समय में प्रदेश सरकार द्वारा जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लिए जा रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी को घोटाले नजर आ रहे हैं जो एक जिम्मेदार विपक्ष की पहचान नहीं है। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष का काम ही विपक्ष में बोलना है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों की फेरबदल सरकार उपयोगिता के हिसाब से निर्णय करती है कि किस अधिकारी की तैनाती कौन से पद पर करनी है। उन्होंने बताया कि इस विषय पर विपक्ष की टिप्पणी करने का कोई भी औचित्य नहीं है।