केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का किया स्वागत

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने सांसदीय क्षेत्र में ताबड़तोड़ रैलियों सहित जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर ज़िला के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान नुक्कड़ सभाओं में भाग लिया है। वहीं अपने दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने घुमारवीं उपमंडल के तहत हमीरपुर सीमा से लगती पंचायत तडौन का दौरा कर नुक्कड़ सभा में भाग लेकर लोगों से वोट की अपील की है।

वहीं अपने दौरे के दौरान अनुराग ठाकुर ने EVM व VVPET मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि विपक्ष द्वारा अपनी हार का ठीकरा EVM पर फोड़ते हुए लोगों में भ्रम फैलाने की नाकाम कोशिश एक बार फिर विफल हुई है। साथ ही अनुराग ठाकुर ने विपक्ष से कहा कि उन्होंने चुनाव लड़ना है तो मुद्दों पर व विचारधारा पर लड़ें। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दूसरे चरण के दौरान वायनाड में आयोजित लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हारने पर दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का प्रयास किए जाने की बात कही है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...