जनसमूह भाजपा की नाव को लगाएगा सागर से पार : भारद्वाज

भाजपा को जिताने व मोदी को पीएम बनाने में महिलाओं की होगी विशेष भूमिका

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर भाजपा को जिताने व नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में महिलाओं की विशेष भूमिका होगी। यह बात कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने विधानसभा क्षेत्र जवाली में आज नुक्कड़ जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि यही जनसमूह भाजपा की नाव को सागर से पार लगाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को सशक्त व स्वरोजगार बनाने के लिए काफी अहम योजनाएं बनाई हैं जिनका महिलाओं को लाभ मिल रहा है। डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि भाजपा ने जो कहा है, उसे पूरा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पक्की है। उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सांसद जीतेंगे तभी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें