15 महीने में सिर्फ गारंटियों को लेकर ही उलझी रही सुक्खू सरकार : सुधीर

स्कोह और खनियारा को पंचायत में लाया जाएगा

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का प्रचार प्रसार जोरों पर चल रहा है। बूथ लेवल पर एक के बाद एक बैठके की जा रही हैं और लोगों से वोट अपील की जा रही है। आज भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने स्कोह सहित कई बूथों पर कार्यक्रम किये। इस दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि आप जो ये वोट देंगे इससे मोदी सरकार तो बनेगी ही, लेकिन साथ ही साथ धर्मशाला का विधायक ही नहीं, बल्कि प्रदेश में भाजपा की सरकार भी बनेगी। 15 महीनों में सुक्खू सरकार ने सिर्फ लोगों को गारंटियों के नाम पर झूठ बोला है। एक के बाद एक लोगों से फॉर्म भरवाए गए। लेकिन आखिर में कुछ नहीं मिला। ये लड़ाई धर्मशाला के अपमान और रोजगार की अनदेखी की है।

इसके साथ ही सुधीर शर्मा ने जनता से वोट मांगते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में काफी काम हुआ। नगर निगम का विस्तार जिस वक़्त हुआ तब टर्म एंड कंडीश्न्स कुछ और थी लेकिन अब उनमें बदलाव हुआ है और आबादी का पैरामीटर भी कम किया गया है। ऐसे में कई क्षेत्रों को दोबारा पंचायतों में लाया जाएगा, जिनमें सकोह और खनियारा प्रमुखता में रहेंगी। वहीं, बूथ लेवल की बैठक में रोजाना चुनाव प्रभारी पवन काजल भी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं। पवन काजल ने अपने बयान में कहा कि 15 महीने में सरकार ने कुछ नहीं किया।

हिमकेयर, सहारा जैसे कई योजनाएं बंद कर दी गईं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 15 महीने में सरकार सिर्फ गारंटियों को लेकर ही उलझी रही। इस दौरान कई बूथों पर कार्यक्रम किए गए और लोगों से वोट अपील भी की गई। बैठक में सांसद किशन कपूर के बेटे शाश्वत कपूर भी मौजूद रहे। बूथ अध्यक्षों के साथ और भी कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...