हिमाचल में वीरभद्र सिंह विकास मॉडल ही कामयाब: सुंदर ठाकुर

मनीष ठाकुर। कुल्लू

हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह विकास मॉडल ही कामयाब है। अभी तक जो प्रदेश में विकास हुआ है वह वीरभद्र सिंह मॉडल ही चला है। यह बात कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने यहां माहौल में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। वे यहां माहौल में रणपाल ऑटो यूनियन के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मौहल क्षेत्र व पंचायत को सुंदर व स्वच्छ बनाना है इसके लिए वे हर संभव सहायता करेंगें। उन्होंने मौहल बाजार में पेवर टाइल लगाने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि आने बाले समय में मौहल में एक बड़े जजंघर का भी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि आज मंहगाई, बेरोजगारी से जनता तंग आ चुकी है और अब चुनावी बेला पर जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि आने बाला समय कांग्रेस सरकार का है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा जनता की लड़ाई लड़ी है और कुल्लू अस्पताल के लिए डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए धरने प्रदर्शन किए लेकिन सोई ही सरकार नहीं जागी। बाद में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा और आज हाईकोर्ट के आदेशों पर कुल्लू अस्पताल में डाक्टर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास का मॉडल कांग्रेस सरकार ने अख्तियार किया है जिसे वीरभद्र सिंह विकास मॉडल के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में प्रदेश में यही विकास का मॉडल प्रदेश में चलेगा। उन्होंने ऑटो यूनियन के लोगों से अपील की है कि अब चुनावी बेला पर उन्हें कई प्रलोभन देने वाले आएंगे। कुछ पार्टियां ऑटो बालों को एक-एक हजार पोस्टर लगाने व प्रचार करने के देंगें लेकिन हमारी संस्कृति यह नहीं है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे को जोड़ने के लिए पिरडी में एक बड़ा पुल बनेगा।