भाजपा का आरोप कांग्रेस कर रही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

राज्य चुनाव आयोग को दी शिकायत

राम मंदिर के होर्डिंग्स हटाने का लगाया आरोप

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

महिलाओं को दिए जाने वाले 15 सौ को लेकर भरे जाने वाले फार्म में सीएम सुखविंदर सुक्खू और इंदिरा गांधी के फोटो को भाजपा ने आदर्श आचार संहिता का उलंघन बताया है। पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि इसको लेकर चुनाव आयोग को शिकायत की गई है। जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिलाओं को ठगने का काम कर रही है।

15 महीने के बाद भी यह योजना शुरू नहीं हुई हैअब लोकसभा चुनावो से पहले महिलाओं को ठगने का काम किया जा रहा है। बजट में इसका कोई प्रावधान नहीं किया गया है। वोट लेने के बाद फॉर्म भर कर रख दिए जाएंगे। वहीं जयराम ठाकुर ने सचिव गृह और सचिव GAD को चुनाव आयोग द्वारा बदलने को लेकर कहा की यह सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह है। सरकार को आचार संहिता लगने से पहले इस तरह के कदम उठाने चाहिए थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें