बीजेपी ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए जारी किया दृष्टि पत्र

BJP issued vision letter for Municipal Corporation Shimla elections
बीजेपी ने नगर निगम शिमला चुनावों के लिए जारी किया दृष्टि पत्र

उज्जवल हिमाचल। शिमला
बीजेपी ने नगर निगम शिमला (Shimla) चुनावों के लिए दृष्टिपत्र जारी कर दिया है। इस दृष्टिपत्र को शिमला के चहुमुखी विकास के लिए आपका समर्थन भाजपा के लिए नाम दिया गया है। दृष्टिपत्र में बीजेपी ने 21 बिंदुओं पर फोकस किया है। जिसमें सड़क, पानी व टैक्स में राहत देने की बात कही है।

दृष्टिपत्र लॉन्च के समय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मौजूद रहे। जयराम ठाकुर ने कहा कि शहरवासियों के लिए 40 हजार लीटर फ्री पानी प्रतिमाह दिया जाएगा। एक निगम एक टैक्स प्रणाली लागू किया जाएगा। हर मोहल्ले में पार्किंग, कूड़े के बिल में पचास प्रतिशत कटौती की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः श्री नैना देवी मंदिर में मां के दर्शनों को लगा भक्तों का जमावड़ा

गरीब ढ़ाबा मालिकों को दो बिस्वा तक जमीन में बने ढाबों का अधिकार दिया जाएगा। हर वार्ड में ओपन जिम के साथ ही नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। बंदरो व आवारा कुत्तों से बचाव के लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी। शिमला नगर निगम के प्रत्येक गांव तक एंबुलेंस रोड़ बनाएंगे।

जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शिमला अंग्रेजों की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। कांग्रेस शिमला नगर निगम में पच्चीस वर्ष व बीजेपी को पांच वर्ष ही मिले हैं। 25 वर्ष में कांग्रेस ने शहर के लिए कुछ नहीं किया। यह चुनाव निर्धारित समय से 11 महीने बाद हुआ है। कांग्रेस ने पहले चुनाव टाला। अब सुविधा के अनुसार सरकार चुनाव करा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जनता अब उनकी बातों में नहीें आने वाली है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।