शहरी आजीविका गारंटी योजना को जारी रखने का कांगड़ा भाजपा ने किया स्वागत

मुनीष शर्मा बोले, कोरोना संकट में सरकार बनी जरूरतमंदों का सहारा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने सभी शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को वित्तीय वर्ष 2021-2022 में भी जारी रखने का निर्णय किया है। जिसका कांगड़ा के भाजपा नेताओं ने स्वागत किया है। इस पर जानकारी देते हुए कांगड़ा के भाजपा नेता मुनीष शर्मा ने कहा कि इस योजना से लगभग कांगड़ा शहर के 300 के करीब जरूरतमंद परिवारों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को रोजगार का अवसर मिलता है ठीक उसी प्रकार इसमें शहरी जरूरतमंद लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे विकास के कार्य तो होंगे ही होंगे एवं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मुनीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संकट में हर वर्ग का ध्यान रखा है।

वहीं चौधरी सुरेंद्र काकू (पूर्व विधायक कांगड़ा), रमेश बराड़ (अध्यक्ष जिला परिषद कांगड़ा ) मंडल अध्यक्ष सतप्रकाश सोनी एवं नगर परिषद कांगड़ा के पार्षदों ने भी इस योजना को जारी रखने पर सीएम जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया है।