लॉकडॉउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे भाजापा नेता : रविन्द्र राव

उज्ज्वल हिमाचल। बैजनाथ

बैजनाथ ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रविन्द्र राव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जहां एक तरफ पूरा देश लॉकडॉउन के नियमों का पालन कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर बैजनाथ विधानसभा में भाजपा नेताओं द्वारा इस महामारी के चलते श्रेय लेने की होड़ लगी हुई है। रविन्द्र राव ने कहा की विधायक मुलखराज प्रेमी भी इस कार्य में पीछे नहीं है।

भाजपा नेताओं द्वारा लोगों को मास्क बांटे जा रहे हैं, जिसको कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं विधायक बांट रहे हैं व फ़ोटो लेकर सोशल मीडिया में वाहीवाही लूटने के लिए उन लोगो को भी शर्मिंदा कर रहे हैं, जिनको मास्क दिए जा रहे हैं।  रविन्द्र राव ने कहा कि जब तय किया गया है की कोई भी सामाजिक सेवा करते समय किसी प्रकार का कोई फ़ोटो न लें, तो प्रश्न यह उठता है की भाजपा नेताओं के लिए कोई नियम मायने नहीं रखते क्या।

रविन्द्र राव ने कहा की हाल ही में बैजनाथ की एक भाजपा नेत्री ने मास्क बांटे व लोगों से पेसे एकत्रित करके मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजे यह अच्छी बात है की इस समय मे मदद के लिए पैसे एकत्रित किए, मगर लोगों द्वारा की जा रही सहायता का श्रेय लेकर भाजपा नेत्री क्या मानसिकता दिखा रही है, जिससे की साफ चलता है कि मात्र राजनीति फायदे के लिए लोगोें को गुमराह किया जा रहा है। एक तरफ जहां बाहरी राज्यों से लोग हिमाचल प्रदेश में आए हैं।

वहीं, बैजनाथ विधानसभा में भाजपा नेता व नेत्रियां घर-घर जाकर लोगो से पैसे एकत्रित कर रहे हैं, जबकी ऐसी गति विधियों के लिए सरकार व प्रसाशन ने कडे़ निर्देश दिए थे की कोई भी व्यक्ति इस प्रकार के कार्य नहीं करेगा, जिसका सरेआम बैजनाथ में भाजपा कार्यकर्ता उल्लंघन कर रहे हैं।