CM सुक्खू की लोकप्रियता से भाजपा नेता हो रहे भयभीत!

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर में भाजपा की आक्रोश रैली आज पूर्णता विफल रही। चार विधानसभा क्षेत्रों की संयुक्त आक्रोश रैली में बीजेपी नेता भीड़ जुटाने में विफल रहे तथा आज की रैली नूरपुर में नुक्कड रैली बनकर रह गयी। यह बात आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने नूरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। सुदर्शन शर्मा ने बताया कि बीजेपी तीन महीने पहले ही सत्ता के बिना छटपट्टा रही है। अभी तक तो पाँच वर्ष का अरसा काफ़ी लम्बा है।

यह भी पढ़ेंः शाहपुर हल्के की जनता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगाः पठानिया

सुक्खू सरकार के निर्णायक फ़ैसलों से तमाम बीजेपी नेता बौखलाहट में लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है। ज्वाली से पूर्वभाजपा विधायक अर्जुन ठाकुर, फ़तेहपुर से पूर्व मंत्री राकेश पठानिया रैली में नदारद पाए गए। प्रदेश बीजेपी कई गुटों में बंट चुकी है ऐसा लगता है कि चुनावों के बाद भी नुरपुर में भाजपा की गुटबाजी चरमसीमा पर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार जनकल्याणकारी निर्णयों से जनता में लोकप्रिय होती जा रही है जिससे बीजेपी के तमाम नेता भयभीत है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।