शाहपुर हल्के की जनता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगाः पठानिया

Will unite day and night to fulfill the dream of the people of Shahpur Halke: Pathania
शाहपुर हल्के की जनता के सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर दूंगाः पठानिया

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर
आज कल्याडा, नागनपट्ट, बण्डी पंचायत की कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित सम्मानित समारोह के कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक केवल सिंह पठानिया को बेंडबाजों के साथ हार पहनाकर स्वागत किया। विधायक पठानिया ने कल्याडा, नागनपट्ट, बण्डी पंचायत की स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया और समस्याएं सुनी।

विधायक केवल पठानिया ने अधिकतम समस्याओं को मौके पर निपटाया बाकी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का निपटारा किया जाए। कल्याडा, नागनपट्ट, बण्डी कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने विधायक केवल सिंह पठानियां को सम्मानित करना चाहा तो अचानक विधायक पठानियां ने अपना सम्मान कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को दिया और सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया।

पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र के दौरों के दौरान अलग-अलग जगह में जाकर धरातल पर काम करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता के हितों में कार्याे को अंजाम दे ताकि जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे। पठानिया ने कहा कि पहली बार विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता ने कांग्रेस पार्टी का विधायक शाहपुर से भारी मतों से जिताकर शिमला भेजा है, तो शाहपुर हल्के की तस्वीर बदलने के लिए भेजा है।

पठानिया ने कहा कि मैं जनता की आशाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नही छोडूंगा। विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा बनाने के लिए समय जरूर लगेगा लेकिन शाहपुर हल्के की जनता के सपने को पूरा करने कें लिये मैं दिन-रात एक कर दूंगा। विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता का आशीर्वाद मेरे ऊपर ऐसे ही बना रहा तो वह दिन दूर नहीं जिस दिन विधानसभा क्षेत्र को मॉडल विधानसभा बनाऊंगा।

पठानिया ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की। जिस पर उन्होने कहा कि कृषि विभाग का बीज भंडार कार्यालय खोला जाएगा। केसीसी बैंक खोला जाएगा। 3 करोड़ 40 लाख इंडोर स्टेडियम को पूरा किया जाएगा। स्थानीय युवाओं को इसका लाभ भी दिया जाएगा इस स्टेडियम में दो कोच तैनात किए जाएंगे।

कल्याडा, नागनपट्ट, बण्डी में 15 हैंडपंपों को मोटर लगाई जाएगी। पीने के पानी की योजना 1998 में बनी थी लेकिन जनता आज भी पानी की समस्या से झूझ रही है। इस समस्या को दूर करने के लिए 4 करोड़ 34 लाख से पीने के पानी की योजना बनाई जाएगी। मेला मैदान को 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। ओबीसी इलाके के लिए लैंड बैंक खोल कर उद्योग स्थापित किया जाएगा। बिजली विभाग का जेई ऑफिस खोला जाएगा।

यह भी पढ़ेंः शाहपुर में पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन को हिमाचल में किया विलय

ओबीसी वर्ग का सर्टिफिकेट हर साल के बजा, सिर्फ एक बार बनाया जाएगा। कल्याडा, नागनपट्ट व बण्डी बसों की मांग को पूरा किया जाएगा। एक करोड़ 25 लाख से एक साल के अंदर पीएचसी का भवन बनाया जाएगा और इको पार्क बनाया जाएगा।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओंकार राणा, देशराज बागी चौधरी, हंस राज, बलदीर चौधरी, अश्वनी चौधरी, प्रकाश चौधरी (प्रधान), सुरेश पटाकू (उपप्रधान), करतार चौधरी (भट्ट), सादिक खान, हंस राज चौधरी, मुख्तयार खान (उप-प्रधान ), अनिल सैनी, विक्की, शेर सिंह, संजय चौधरी,सम्मू कल्याड़ा, अमित धीमान, गुलशन, लाल सिंह (पूर्व प्रधान)मदन ठाकुर (उप-प्रधान लजनी), महिन्द्र सिंह राणा (उप-प्रधान सुधेड) ,रमेश चौधरी, सुशील कुमार (उप-प्रधान नागमपट्ट), अश्वनी चौधरी (प्रधान बंडी), सुधीर धीमान, शशि (उप-प्रधान कल्याडा), सत्य प्रकाश, नीना ठाकुर महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, नमिता मेहरा, रीना पठानिया, रेखा शर्मा, संजना देवी (प्रधान कल्याडा पंचायत), रेखा देवी (प्रधान नागनपट्ट), बिजली विभाग अधिकारी, जलशक्ति विभाग अधिकारी, लोक निर्माण विभाग अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, नायब तहसीलदार धर्मशाला, कृषि विभाग के अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी ,उद्योग विभाग  G.M.,HPTCL. के अधिकारी पुनीत, पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।