सुक्खू सरकार का मुख्य उद्देश्य असहाय व गरीबों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करनाः रोहित ठाकुर

The main objective of the Sukhu government is to provide basic facilities to the helpless and the poor: Rohit Thakur

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जुब्बल कोटखाई नावर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी की सुविधाओं को सुदृढ़ करना मुख्य उद्देश्य है। यह बात आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा शराचली क्षेत्र के मांदल देवता बनाड़ में लोगों के साथ सीधा संवाद तथा समस्याओं को सुनने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य असहाय गरीब तथा निचली दीर्घा में रह रहे हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिशा निर्देशों से प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 1,36000 सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया है तथा उनकी उत्कृष्ट सोच से गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को निश्चित अवधि में भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सुख आश्रय सहायता कोष को शुरू किया है इस योजना से प्रदेश के अनाथ बच्चों की देखभाल तथा उनके द्वारा उच्च शिक्षा तक पढ़ाई का खर्चा भी सरकार वहन करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिकल वाहनों को भी प्रदेश में चलाने पर बल दे रही है ताकि स्वस्थ पर्यावरण के दृष्टिगत राज्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सके। उन्होंने उपमंडल क्षेत्र के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को देने के निर्देश भी दिए तथा विभिन्न पंचायतों से आए लोगों द्वारा दी गई समस्याओं को अधिकारियों को तीव्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः ABV कॉलेज तकीपुर में एक दिवसीय करियर परामर्श कार्यशाला आयोजित

इस उपरांत शराचली क्षेत्र के मांदल पंचायत, थाना, झगट्टान, भोलार्ड, रानवी से आए पंचायत प्रतिनिधियो एवं लोगों की समस्याओं तथा मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया। इस उपरांत रोहित ठाकुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांदल का निरीक्षण किया तथा प्रधानाचार्य द्वारा रखी मांगों को पूर्ण करने का आशवासन भी दिया।

इस उपरांत शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा शिव अवतार क्यालूं महाराज रोहटान तथा देवता बनाड़ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में लोगों द्वारा रोहित ठाकुर का भव्य स्वागत भी किया गया इस उपरांत मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई नावर मोतीलाल देरटा तथा पंचायत प्रधान मांदल बलवीर शर्मा एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा कर्मचारी एवं विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।