विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता: पठानिया

विनय महाजन। नूरपुर

वन-युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज बुधवार को नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत भड़वार पंचायत के झिकली बरमोली गांव में जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की तथा जन समस्याओं को सुना। इस मौके पर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, बीडीओ श्याम सिंह भी उपस्थित रहे। वन मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र व संतुलित विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में सड़कों, पुलों तथा पेयजल योजनाओं के अतिरिक्त नई बिजली की लाइनें बिछाने, पुरानी लाइनों की मरम्मत व सुधार, वोल्टेज की समस्या वाले क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर लगाने पर करोड़ों रुपए के कार्य जारी हैं। इसके अतिरिक्त हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए पंचायतों में चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है।

पठानिया ने बताया कि क्षेत्र की महत्वाकांक्षी फिन्ना सिंह सिंचाई परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए वह दृढ़संकल्प हैं। वन मंत्री ने कहा कि नूरपुर अस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट तथा इमरजेंसी वार्ड की सौगात उन्होंने दे दी है, जबकि मातृ-शिशु ब्लॉक का निर्माण कार्य अंतिम चरण में हैं।

खेल मंत्री ने बताया कि नुरपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसके अतिरिक्त युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़ने के लिए पंचायतों में खेल मैदान तथा जिम बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भड़वार पंचायत में ही 5 करोड़ रुपए की राशि से चेकडैम का निर्माण कार्य जारी है। जबकि बिजली तथा पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो ट्रांसफॉर्मर तथा 2 ओवरहेड वाटर टैंक बनाये गए हैं। इसके अतिरिक्त हर वार्ड में पक्के रास्तों का निर्माण किया गया है।

उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकतर का मौके पर निपटारा कर दिया, जबकि शेष समस्याओं के शीघ्र हल करने के अधिकारिओं को निर्देश दिए।

इसके पश्चात उन्होंने पंचायत के वार्ड तीन में रास्ते के निर्माण के लिए अधिकारिओं के साथ प्रस्तावित जगह का दौरा किया तथा निर्माण कार्य शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर भड़वार पंचायत के उपप्रधान शिव देव सिंह(गूच्छु) ने भी अपने विचार रखे।

ये रहे मौजूद

जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित डोगरा, एसडीओ देविन्द्र राणा, रेंज ऑफिसर शशिपाल, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सुखविंद्र सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ शंकर दयाल शर्मा, भड़वार पंचायत के प्रधान अरुण कुमार, उप प्रधान शिव देव सिंह, कोटपलाहडी पंचायत के प्रधान जय चंद, भाजपा नेता सुरजीत सिंह, केवल सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।