जयराम सरकार खुद लागू कर रही है केजरीवाल का दिल्ली मॉडल: मनीष सरीन

तलविन्दर सिंह। बनीखेत

आम आदमी पार्टी डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मनीष सरीन ने हिमाचल प्रदेश सरकार के हाल ही में लिए 60 यूनिट बिजली मुफ्त करने के फैसले को लेके वक्तव्य दिया की जयराम सरकार स्वयं ही प्रदेश में अरविंद केजरीवाल का दिल्ली मॉडल लागू कर रही है। उन्होंने कहा की दिल्ली सरकार दिल्ली वासियों को 200 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त देती है और इसी से प्रेरित हो के हिमाचल सरकार ने भी प्रदेश में 60 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त देने का फैसला लिया है।

सरीन ने कहा की दिल्ली में केजरीवाल की नीतियों के चलते दिल्ली की समृद्धि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही आई है व अब कई प्रदेशों की सरकारें इन नीतियों की नक़ल करने में लगी हुई हैं। 2022 के हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा की प्रदेश में आम आदमी पार्टी की मात्र मौजूदगी महसूस होने से प्रदेश सरकार ने दिल्ली मॉडल की योजनाओं को लागू करना शुरू कर दिया है, इसे बौखलाहट से ज़्यादा कुछ समझा नहीं जा सकता।

उन्होंने बताया की यदि 2022 में हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली मॉडल की तर्ज़ पे आधारित हिमाचल मॉडल को लागू किया जाएगा जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और जो वास्तविक होगा न की किसी नक़ल पे आधारित। ग़ौरतलब है की 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी पहले ही तीसरा विकल्प देने की ताल ठोक चुकी है, ऐसे में मौजूदा प्रदेश सरकार का दिल्ली सरकार की योजनाओं को लागू करना कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी के कद को प्रदेश में और ऊँचा कर गया है व प्रदेश वासियों के तीसरे विकल्प के विचार को और सुदृढ़ता प्रदान कर गया है। उन्होंने कहा की पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे इस बार हिमाचल प्रदेश की राजनीति में बड़े भूकंप का आधार बनेंगे।