बद्दी: दुकान में ग्राहक बन कर आए चोर, 1 लाख 30 हजार की नकदी पर किया हाथ साफ

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

बद्दी के चक्का रोड पर स्थित थोक विक्रेता की करियाना की दुकान पर ग्राहक बन आए दो शातिरों ने गल्ले से एक लाख तीस हजार रुपये साफ कर दिए। दुकानदार के बेटे दीपक गर्ग ने इसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी है। दुकान में सीसीटीवी कैमर तो लगा था लेकिन कुछ दिन पूर्व चूहे ने कैमरे की तार काट दी थी।

दीपक गर्ग ने पुलिस को बताया कि देर सांय उसके पिता सत्य नरायण दुकान पर थे। उनकी दुकान पर दो ग्राहक आए और उन्होंने डेढ सौ रुपये का सामान लिया और बदले में दो हजार का नोट दिया। गल्ले में इतने पैसे न होने से दीपक गर्ग के पिता सत्य नरायण ने गल्ले के साथ में रखे एक लाख तीस रूपये में से बकाया राशि उन्हें लौटा दी। इन दोनों ग्राहकों ने पैसा देख लिया और उसे उड़ाने की तरकीब में लग गए। इन बदमाशों ने दुकानदार से और सामान भी लेने लग गए। उन्होंने देखा कि आटा साथ लगती दुकान पर है तो आटे की भी मागं रखी ली। जैसे ही सत्य नरायण दूसरी दुकान में आटा लेने गया तो इन लोगों ने एक लाख तीस हजार रुपये निकाल लिए।

सत्य नरायण गर्ग जब आटा लेकर वापस आया तो इन दोनों फर्जी ग्राहकों ने जो सामान लिए था उसके करीब 13 सौ रुपये उन्हें चुकता कर दिए। साथ ही यह भी कहा कि अभी उनके पास गाड़ी नहीं है और वे कुछ देर मे गाड़ी लेकर आते है और अपना सामान रख कर चले गए। सुबह दुकानदार सत्य नरायण के बेटे दीपक गर्ग ने इसकी शिकायत बद्दी थाने में दी है। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि उनके पास ऐसी शिकायत आई है पुलिस इसकी जांच कर रही है।