NHM कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश राज्य समिति (एनएचएम) अनुबंध कर्मचारी संघ ने पाॅलिसी ना बनाए जाने काे लेकर वीरवार काले बिल्ले लगातार काम करना शुरू कर दिया है। वीरवार काे सभी कर्मचारियाें ने काले बिल्ले लगाकर कार्यालयाें में सरकार के खिलाफ अपना विराेध जताया। आगामी एक फरवरी तक सभी कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर ही कार्य करेंगे, जबकि दाे फरवरी काे सभी कर्मचारी हड़ताल करेंगे। यदि फिर भी पाॅलिसी नहीं बनती है ताे सभी कर्मचारी तीन फरवरी से अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।

इसे लेकर संघ ने पांच जनवरी काे सरकार काे अल्टीमेटम दे दिया था। उन्हाेंने सरकार काे 25 जनवरी तक का समय पाॅलिसी बनाने का दिया था। मगर सरकार ने इन कर्मचारियाें के लिए काेई पाॅलिसी नहीं बनाई ताे वीरवार से सभी कर्मचारियाें ने विराेध जताने के लिए काले बिल्ले लगाकर काम करना श़ुरू कर दिया।

संघ की सलाहकार रीना शर्मा, संगीता चंदेल और मूल राज काैंडल राज्य प्रेस सचिव ने कहा कि हड़ताल काे लेकर सरकर को पांच जनवरी को अल्टीमेटम दे दिया था। सभी जिला के एनएचएम कर्मचारियों ने सीएमओ के माध्यम से भी सचिव स्वास्थ्य मिशन निदेशक, निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी अधिकारियाें काे ज्ञापन भेजा गया।

उन्हाेंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राज्य स्वास्थ्य समिति (एनएचएम) के तहत 1996 से कुष्ठ रोग कार्यक्रम से शुरुआत हुई और सन 1998 से क्षय रोग कार्यक्रम के तहत कर्मचारियों की नियुक्तियां हुई और अब तक प्रदेश में विभिन कार्यक्रमों के तहत विभिन्न पदाें पर कर्मचारी नियुक्त हैं। जिनको अपनी सेवाएं देते हुए लगभग 23 वर्ष हो गए हैं। इनमें से कई कर्मचारी सेवानिवृत भी हो चुके हैं व सेवाकाल के दौरान 4 कर्मचारियों की मृत्यु भी हो चुकी है जो कर्मचारी सेवानिवृत हुए इन कर्मचारियों को कोई ग्रेज्यूटी का लाभ भी नहीं दिया गया। सरकार 23 वर्षों से कोई भी स्थाई नीति नहीं बना पाई है। ऐसे में अब कर्मचारियाें के पास काेई रास्ता नहीं बचा है। वह अपना विराेध जताएंगे। यदि सरकार उनकी मांगें फिर भी नहीं मानती ताे दाे फरवरी से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।