चुनावी वर्ष के साथ एक्शन में CM जयराम, जानिए भाजपा विधायक दल की बैठक में क्या बनाई गई रणनीति

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों को तय समय में पूरा करने को कहा। सीएम ने मंत्रियों को कहा कि वे अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें ताकि लोग इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें। वहीं, विधायकों को भी सख्त निर्देश दिए गए कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएं। जनता को योजनाओं के लाभ बताएं, ताकि वे ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

भाजपा विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट को लेकर सुझाव भी लिए गए। इसके अलावा हाईकमान की ओर से जारी निर्देशों को भी साझा किया गया। जानकारी के अनुसार बैठक में सोमवार से होने वाली विधायक प्राथमिकतओं की बैठक को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। ताकि विपक्ष दल कांग्रेस की तरफ से उठाए जाने वाले किसी भी सवाल का माकूल जवाब दिया जा सके। जानकारी के अनुसार बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि सत्ता और संगठन से जुड़े मसलों को सार्वजनिक तौर पर उठाने के बजाए पार्टी या सरकार के समक्ष ही उठाया जाए, ताकि बाहर गलत संदेश न जाए। बैठक में विधायकों से उनके विधानसभा क्षेत्रों में गत 4 सालों में हुए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी लिया गया।

इसके अलावा विधायकों से बजट को लेकर प्राथमिकता वाले विषयों पर भी चर्चा हुई। इस बार का बजट इस कार्यकाल का अंतिम बजट है। ऐसे में भाजपा इसे लोक लुभावन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसको लेकर सरकार तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत प्रशासनिक अमला हर पहलू के अध्ययन में जुटा हुआ है।