युद्ध संग्रहालय, व सेल्फी प्वाइंट को भाजपा ने क्यों बनाया खंडहर

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश शर्मा ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर बड़ा सियासी हमला करते हुए कहा कि धर्मशाला में ट्रिपल इंजन के नाम पर विकास करवाने की दुहाई दे रही भाजपा बताए कि धर्मशाला की सबसे बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को अधर में क्यों लटका रखा है। डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि धर्मशाला शहर के प्रवेश द्वार पर ही पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सेल्फी प्वाइंट बनाया था, जहां देश दुनिया के पर्यटक सेल्फी लेकर धर्मशाला का प्रचार करते थे। इसके साथ ही युद्ध संग्रहालय का निर्माण भी करवाया था, जो उत्तर भारत में पहला अपनी तरह का म्यूजियम बनाया गया है, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इन दोनों बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को अधर में लटका घर बता दिया कि वे धर्मशाला का कितना विकास करवाना चाहती है।

  • टयूलिप गार्डन ,अघंजर महादेव, डीसी ऑफिस पार्किंग, कैफे का क्यों नहीं हुआ सही संचालन
  • डॉ राजेश शर्मा ने मांगे निगम चुनावों में जयराम सरकार से जवाब

अब यह करोड़ों रुपए से बनी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र परियोजनाएं खंडहर बनते जा रहे हैं। डॉ शर्मा ने कहा कि पर्यटकों को सुविधा देने के लिए धर्मशाला में ट्यूलिप लगाकर हिमाचल में पहला टयूलिप गार्डन बनाने की नीव कांग्रेस सरकार में रखी गई थी, लेकिन वहां पर सरकार बदलने के बाद उस पार्क का नाम ही बदल दिया और आज तक एक भी ट्यूलिप वहां पर नहीं लग पाया है। इसी तरह धर्मशाला के ऐतिहासिक मंदिर अघंजर महादेव के पास पार्किंग सहित भवन निर्माण करवाया गया। वह भी अभी तक मंदिर जनता को समर्पित नहीं हो पाया है।

इसके अलावा डीसी ऑफिस के साथ दो बड़ी-बड़ी पार्किंग का निर्माण करवाने के अलावा वहां एक आधुनिक कैफे का निर्माण करवाया गया था। भाजपा ने उसे भी सत्ता में आने के बाद खंडहर बनने के के लिए छोड़ दिया है। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुए कार्यों को किस तरह से बर्बाद करने पर तुली हुई है।

डॉ शर्मा ने सवाल उठाया कि भाजपा एक भी नई परियोजना गिना दें, तो जनता उन्हें जरूर माफ कर देगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने धर्मशाला की बड़ी एवं महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है, उसे देखते हुए नगर निगम चुनावों में जनता भाजपा को कभी भी माफ नहीं करेगी। विकास कार्यों को लटकाने के लिए भाजपा को जनता के सामने जवाब देना होगा।