टोल टैक्स मांगा तो कर डाली टोल कर्मी की पिटाई

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। ऊना

ऊना में हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर में टोल टैक्स मांगने पर दो व्यक्तियों ने टोल कर्मी से मारपीट की । ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई । मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने हस्तक्षेप कर टोल कर्मी को बचाया , वरना हमलावर उसे अधिक चोट भी पहुंचा सकते थे । सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई देता है कि हमलावर दोनों आदमी एक एसयूवी गाड़ी में बैठकर पंजाब के नंगल की तरफ से आए थे , लेकिन जैसे ही मैहतपुर में हिमाचल प्रवेश द्वार पर टोल टैक्स बैरियर पर उक्त टोल कर्मी ने उनसे टोल टैक्स मांगा , तो हमलावर गाड़ी भगाने लगे । इस पर टोल कर्मी ने थोड़ा पीछे दौड़कर गाड़ी पर हाथ मारा , तो हमलावर दोनों आदमी बिफर पड़े और गाड़ी से बाहर निकलकर टोल कर्मी पर टूट पड़े । दोनों हमलावरों ने न आव देखा न ताव , और टोल कर्मी पर थप्पड़ों और घूंसों की बरसात कर दी ।

टोल कर्मी खुद का बचाव करता इधर उधर भागता रहा । इस बीच अन्य टोल कर्मियों और मौके पर डयूटी दे रहे एक पुलिस कर्मी ने बीच बचाव कर टोल कर्मी को बचाया । तब जाकर हमलावर शांत हुए । जिसके बाद वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार किया । जांच में पता चला कि दोनों आरोपी हमलावर उत्तर प्रदेश से हैं । बहरहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है ।