नूरपुर की भाजपा महिला मोर्चा ने बनाई रणनीति

भूषण शर्मा। नूरपुर
संगठनात्मक जिला नूरपुर की महिला मोर्चा की बैठक जिला अध्यक्षा सरिष्टा ठाकुर की अध्यक्षता में ज्वाली के में संपन्न हुई। इसमें जिला के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, जिला महामत्री कमलेश ठाकुर, बबली देवी, चारों मंडलों की अध्यक्ष, महामंत्री सब मौजूद रहे, जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष ने अपना-अपना वृत्त रखा।

एक बूथ पर बीस बहनों को डिजिटल करने का काम, सुकन्या समृद्धि योजना, मिशन रपीट 2022 पर चर्चा हुई। अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद प्रस्ताव एवं कृषि बिल का समर्थन ज्ञापन जिला की ओर से दिया गया, जिसमें प्रदेश सचिव जिला की प्रभारी धन्नो ठाकुर ओर मूल संगठन जिला के अध्यक्ष रमेश राणा का मार्गदर्शन मिला।