वाहनों को खड़े करने के लिए मिली पार्किंग सुविधा

एसके शर्मा। हमीरपुर

बड़सर उपमंडल के मैहरे बाजार में गाड़ियों को पार्क करने की समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी, जिसके चलते आए दिन मैहरे बाजार में पुलिस द्वारा बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चालान काटे जा रहे थे। जिस कारण वाहन चालकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। वाहन चालकों ने लगातार बड़सर एसडीएम से मैहरे बाजार में पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई जा रही थी। इसके चलते बड़सर प्रशासन द्वारा बाजार के साथ पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है। पार्किंग सुविधा मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि उपमंडल मुख्यालय में बाहर से आने वाले लोगों को बाजारों में खरीदारी करने के लिए अपने वाहनों को पार्क करने की समस्या का हल करने के लिए प्रशासन ने जिस जगह पर 2012 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने का शिलान्यास किया था, उस जगह को समतल करवा कर लोगों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवा दी है। बाजार में पार्किंग की सुविधा न होने के कारण वाहनों के चालान काट दिए जाते थे, लेकिन प्रशासन द्वारा इस सुविधा को उपलब्ध द्वार देने से अब लोगों को राहत मिली है तथा पार्किंग के लिए जिस जगह बस अड्डा बनाया जाना था। उस जगह अस्थायी तौर पर वाहन पार्क करने की सुविधा लोगों को मिल गई है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन का आभार जताया है।

वहीं, एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने बताया कि लोगों को बहनों को पार करने के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसका लोग अधिक से अधिक लाभ उठाएं, ताकि बाजार में यातायात में बाधा उत्पन्न न हो।