पहले नवरात्र काे शूलिनी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

सोलन में शरद नवरात्रों के पावन अवसर पर मां शुलिनी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। कोरोना महामारी के चलते शूलिनी मंदिर सहित अन्या मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग व सेनिटजेशन का पूरा प्रबंध किया गया है। शरद नवरात्रों के पावन अवसर पर सोलन की कुल देवी मां शुलिनी माता के मंदिर में भी पहले दिन से भक्तो का ताता लगाना शुरू हो गया। नवरात्रों के पावन अवसर पर भी भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाया व मां की पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए लंबी लंबी कतारों में खड़े होकर मां के दर्शनाें के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शुलिनी माता मंदिर के साथ-साथ यह नजारा शहर के हर मंदिर में देखने को मिला।

मंदिर में प्रसाद व फल फूल व नारियल चढ़ाने पर पर पूरी तरह से प्रतिबंद था, लेकिन भगतो में शूलिनी माता के प्रति आस्था में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखाई दी। मंदिर में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं का कहना था कि कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में मंदिर बंद था। आज करीब छह माह बाद नवरात्र के अवसर पर शूलिनी माता मंदिर आए हैं और यह सोशल डिस्टेंसिंग, सेनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं, कुछ भक्तों ने मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए भजन-कीर्तन की अनुमति देने की बात कही।