BJP विधायक अनिल शर्मा बोले- CM जयराम कर रहे गलत बयानबाजी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने एक बार फिर जयराम सरकार को घेरा है। अनिल शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर पर मंडी की जनता के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। अनिल शर्मा का कहना है कि मैं सदर का चुना हुआ प्रतिनिधि हूं और इस नाते प्रशासन और संबंधित विभाग का यह दायित्व बनता है कि वे चुने हुए प्रतिनिधि को कार्यक्रम में आमंत्रित करें।

अनिल शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते रविवार को सीएम जयराम ठाकुर मंडी सदर क्षेत्र के दौरे पर थे। सीएम ने इस दौरान तवाराफी गांव के पास इंडस्ट्रियल एस्टेट का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने अपने गृहक्षेत्र सराज के बाखली में रोपवे का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। यहां कुछ लोगों ने सीएम के समक्ष पंडोह क्षेत्र के विकास को लेकर मांगें रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने लोगों को तंज कसा कि आपका विधायक तो यहां पर है नहीं और आप मांगें रख रहे हैं।

बीजेपी विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी बातों से जाहिर हो रहा है कि वे लोगों के बीच सिर्फ भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए ऐसा कह रहे हैं। उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि सीए जयराम सदर क्षेत्र के जिस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उस कार्यक्रम का विधायक को कोई निमंत्रण नहीं था। सदर विधानसभा क्षेत्र में सीएम जयराम ठाकुर के जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमें उन्हें नहीं बुलाया जा रहा है और सीएम जयराम ठाकुर जनता के बीच विधायक की अनुपस्थिति को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं।

अनिल शर्मा ने कहा कि कुछ समय पूर्व कोटली में हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं वहां पर गया और क्षेत्र की बात रखी, लेकिन जब किसी कार्यक्रम में बुलाया ही न जाए, तो फिर कोई वहां पर क्यों जाए। मैं सदर क्षेत्र की जनता को बताना चाहता हूं कि प्रदेश की मौजूदा सरकार खुद सदर के साथ भेदभाव भरा रवैया अपना रही है और इसका दोष विधायक को दिया जा रहा है। यदि सरकार चाहती तो सदर में भी सराज और धर्मपुर जैसा विकास हो सकता था, लेकिन मौजूदा सरकार ने सदर की अनदेखी की है और सरकार को इसका सबक जनता आगामी विधानसभा चुनावों में जरूर सिखाएगी।