PM के जन्मदिन के मौके पर भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में भेजी एलईडी वेन

CM holds review meeting regarding PM's Mandi visit
बसों और अन्य वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

शिमलाः देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर हिमाचल भाजपा ने सभी लोकसभा हलकों से 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी वैन को रवाना किया, शिमला से भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने 17 एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाई, यह शिमला संसदीय क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी, इसके अलावा इन वाहनों में आम जनता हिमाचल भाजपा की ओर से तैयार किए जा रहे दृष्टि पत्र के लिए भी अपने सुझाव भेज सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें बधाई दी, साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस मौके पर सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एलईडी वेन को रवाना किया गया है,

यह वेन आम जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का काम करेगी, साथ ही उन्होंने दावा किया कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज बदलने जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार ने आम जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया है, ऐसे में जनता ने इस बार रिवाज बदलकर सरकार रिपीट करने का मन बना लिया है। वहीं, बेरोजगारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी का सवाल तो उठाती है, लेकिन इतने साल तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस बेरोजगारी खत्म नहीं कर सकी। यह कांग्रेस के कार्यकाल में भी रही है, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कोशिश की है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के साधन सृजित किए जाएं।

वंही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर कहा कि आज कांग्रेस की हालत बेहद खराब है, वरिष्ठ नेता कांग्रेस की वास्तविकता को जनता के सामने जाहिर कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह दुःख का विषय है कि इतने वरिष्ठ नेता को प्रेस कांफ्रेंस में अपना दुःख बयां करना पड़ रहा है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हर तीसरा नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है, यह खुद वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने जनता के सामने कहा हैण् मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक और कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा में लगी हुई है वहीं, कांग्रेस के नेता पार्टी से टूट रहे हैं, यह भाजपा के लिए सुनहरा अवसर हैं।

शिमला ब्यूरों।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।