5 साल तक किसने रोक रखा विकास, सुजानपुर की जनता को जवाब दे बीजेपी: राणा

सुजानपुर के विकास के लिए 30 लाख रुपए किए स्वीकृत

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर  
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने पलटवार करते हुए कहा है कि जंगलबैरी बटालियन का वर्षों पुराने राग से बीजेपी के दाग धुलने वाले नहीं हैं। राणा ने कहा कि जमीनी हकीकत से मुंह मोड़ कर बीजेपी के नेता जवाबदेही से बच नहीं सकते हैं।

उन्होंने तलख और सख्त लहजे में कहा कि बटालियन की बात करने से पहले सुजानपुर की जनता को यह भी स्पष्ट कर दें कि बीजेपी का वह कौन नेता है जिसने हार की खुन्नस में व्यक्तिगत रंजिश के चलते हुए सत्ता के बावजूद चार सालों तक लगातार सुजानपुर के विकास में तरह-तरह के अड़ंगे अड़ाए हैं।

महज बयानबाजी या मुद्दों को भटकाकर सुजानपुर के विकास को रोकने के गुनाह पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है। सुजानपुर का विकास किसने रोका है?, क्यों रोका है?, कैसे रोका है?, यह सुजानपुर की जनता भी भली-भांति जानती है और बीजेपी खुद भी जानती है।

राणा ने कहा कि बेतुके सवाल उठाने की बजाय पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में सुजानपुर में स्वीकृत हुए बजट आज दिन तक किसने रोक रखे हैं, जवाब इसका भी देना होगा। स्वीकृत बजट के बावजूद टाउन हॉल व मिनी सचिवालय का काम किस कारण से बीजेपी सरकार के कार्यकाल में पूरा नहीं हो पाया है, इसका भी जवाब जनता को दे।

विकास कार्यों को रोकने की इस साजिश में किस-किस अधिकारी को शामिल किया गया है, जनता जानती है। काम रोकने के गुनाह का खामियाजा अधिकारियों को भुगतना होगा, यह निश्चित है। राणा ने कहा कि उन्होंने कभी भी भेदभाव की राजनीति नहीं की।

हमेशा सुजानपुर का सामान विकास किया है लेकिन यही बात बीजेपी के आकाओं को रास नहीं आ रही है। बटालियन की बात करने वाले लगे हाथ जनता को यह भी बता दें कि सुजानपुर से रातोंरात बीडीओ कार्यालय उठाने की हिमाकत किसने की थी। एसडीएम कार्यालय खोलने के हक में क्यों और कौन नहीं था?

विधायक राजेन्द्र राणा ने विधायक निधि से विभिन्न विकासात्मक कार्यों के  लिए 30 लाख रूपए जारी किए हैं। ग्राम पंचायत पटनौण में सराए भवन के लिए एक लाख अतिरिक्त राशी, लगवाल बस्ती में युवक मंडल भवन के लिए डेढ़ लाख, गवारड़ु पंचायत में  कुस्वाड़ में रास्ते के निर्माण के लिए 75 हजार, ग्राम पंचायत लग कडियार में सम्पर्क सड़क के लिए डेढ़ लाख, त्यान गांव में रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख, महिला मंडल भवन त्यान की मुरम्मत के लिए पचास हजार, पौहंज पंचायत में सड़क की मुरम्मत के लिए 70 हजार, ग्राम पंचायत चारियां दी धार में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दो लाख, खानौली पंचायत में सैनुया दी थाती में सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए डेढ़ लाख, महिला मंडल भवन खानौली  के निर्माण को पूरा  करने के लिए  50 हजार बस्सी  झानियारा पंचायत में नडीयाना में वर्षा शालिका के निर्माण को पूरा  करने  के लिए डेढ़ लाख, भरनांग ग्राम पंचायत में बलौंगणी जंजघर के निर्माण के  लिए दो लाख, भेरड़ा पंचायत में बगलू  में रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख, अठलंबर महिला मण्डल की मुरम्मत के  लिए डेढ़ लाख, टपरे  ग्राम  पंचायत  में झोखर गांव में रास्ते के निर्माण के लिए साठ हजार, चलोह  ग्राम पंचायत में सम्पर्क सड़क के निर्माण के लिए ढाई लाख, रंगड़ पंचायत में कंगराल गांव की सड़क के लिए तीन लाख, भटियाना पंचायत में सड़क के निर्माण के  लिए डेढ़ लाख, भाटी से एससी बस्ती सम्पर्क सड़क निर्माण के लिए डेढ़ लाख लम्बरी पंचायत में चक्रियाना-गाहला सड़क के लिए ढाई लाख रुपए जारी किए।

वहीं इस अवसर पर विधायक राणा ने ग्राम पंचायत पौंहज के सिद्ध माहडी़ मंदिर स्वाणा में 5 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए सराय भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। इसी बीच उन्होंने ग्राम पंचायत कुठेड़ा में दुर्गा महिला मंडल सुधार समिति बाग चौकी के भवन के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।