जोगिंद्रनगर के किसान भवन में सैकड़ों लोगों ने करवाई स्वास्थ्य जांच 

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर के किसान भवन में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा मोबाइल स्वास्थ्य वैन के द्वारा आज जोगिंद्रनगर के किसान भवन में भाजपा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह की अगुवाई में आज सैंकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा गया।
इस शिविर में सभी प्रकार के रोगों की जांच की गई, उसके साथ ग्रामीणों को दवाईयां प्रदान की गई। पंचायत के ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़कर इस शिविर में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। ग्रामीणों ने बताया कि वे आभारी हैं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह का जिन्होंने इस बरसात के मौसम में घर द्वार आकर हमारे स्वास्थ्य की जांच करवाई। वरना उन्हें दूर जाकर जोगिंद्रनगर सिविल अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाना पड़ता।
वहीं, भाजपा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा प्रदान की गई मोबाइल स्वास्थ्य वैन से हजारों लोगों को घर द्वार सुविधा मिल रही है जिससे वे घर द्वार पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा के, दवाइयों के सेवन से अपने जीवन को सुखी बना रहे हैं। आजकल बरसात के मौसम में ग्रामीणों को उपमंडल के सिविल अस्पताल जाकर स्वास्थ्य जांच करवाना कठिन होता है क्योंकि बरसात में परिवहन की सुविधा भी कई बार अनियमित होती है।
लोगों को घर के नजदीक ये सुविधा मिल सके….
इस मौके पर वार्ड नंबर 9 पार्षद सीखा, नगर परिषद चेयरमैन प्रेरणा ज्योति, पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार, पूर्व पार्षद रमेश भलारिया, अर्जुन ठाकुर पूर्व मनोनीत सदस्य, नीरज बूथ प्रभारी, चमन मंडल महामंत्री, तेज सिंह शहरी भाजपा अध्यक्ष, अजय सूद पूर्व पार्षद, सुभाष राठोर अन्य सेल्फ हेल्प ग्रुप व महिला मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।