कमजोर वर्गों की अनदेखी के कारण भाजपा को मिली करारी शिकस्त: चमन राही

संजीव कुमार। गोहर

अखिल भारतीय दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता चमन राही ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश में कमजोर वर्गों के हितों की अनदेखी करने वाली भाजपा को उपचुनाव के दौरान चारों सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा है। चमन राही ने कहा कि परिषद के आह्वान पर दलित पिछड़ों व अल्पसंख्यक वर्गों ने भाजपा सरकार के खिलाफ इस बार मतदान किया है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को उसकी कार्यप्रणाली का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अखिल भारतीय दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता चमन राही, मुख्य सलाहकार सरदार कुलतार सिंह, राज्य सचिव शमीम अख्तर, संयोजक सदीक मोहम्मद जिला प्रधान चंद्रवीर कागरा, महिला सचिव शकुंतला कश्यप, धर्मी देवी, महासचिव गोविंदराम वर्धन, अशोक कुमार ने जारी संयुक्त बयान में कहा कि सीट पर कड़े मुकाबले में जो जीत हासिल की है उसके लिए परिषद उन्हें बधाई देती है।

उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नवनिर्वाचित सांसद को मंडी जिला में आमंत्रित करके एक बड़ा जश्न मनाया जाएगा। चमन राही ने कहा कि भाजपा इस चुनाव से पहले अपनी संभावित जीत को लेकर दो दीपावली मनाने की बात कर रही थी लेकिन अब कांग्रेस की जीत पर परिषद के लोग मंडी जिला में दो दीपावली मनाएंगे। चमन राही ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने अल्पसंख्यक गरीब पिछड़ों व अनुसूचित जाति के लोगों के हितों का ख्याल नहीं रखा है। कमजोर वर्ग के लोगों की सरकार व विभागों में नियुक्तियों नहीं की गई है। 85वें संविधान संशोधन को भी लागू नहीं किया जा सकता है।

प्रदेश में नियुक्तियों में रोस्टर व बैकलॉग लागू करने में कोताही की है। इसी के चलते इस चुनाव में परिषद से जुड़े लोगों ने भाजपा के खिलाफ वोट दिया है और पार्टी को चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। राही ने कहा कि जहां पंजाब ने आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकारी विभागों में एडजस्ट करने की तैयारी कर ली है वही प्रदेश में कमजोर वर्गों से संबंध रखने वाले हजारों आऊटसोर्स कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहे हैं। चमन राही ने चेतावनी दी है अगर इस हार के बावजूद भी भाजपा अल्पसंख्यक पिछड़े कमजोर दलित वर्गों की अनदेखी जारी रखेगी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी के प्रत्याशियों को हर जगह हार का सामना करना पड़ेगा।