भाजपा रच रही थी राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र: सोहन लाल ठाकुर

राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने पर बोले वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर

उज्जवल हिमाचल। मंडी

सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली सजा के निलंबन की याचिका पर सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को सुनाई सजा के फैसले पर रोक लगा दी है। जब तक अपील लंबित रहेगी, तब तक सजा पर रोक बरकरार रहेगी। कोर्ट के इस आदेश के साथ ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी बहाल हो गई है। राहुल गांधी की सजा पर लगी रोक को लेकर मंडी जिला की ब्लॉक कांग्रेस सुंदरनगर ने प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को मिठाई बांट जश्न मनाया और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इस अवसर पर सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई गई है। इससे एक बार फिर साबित हुआ है कि सर्वाेच्च न्यायालय स्वतंत्र तरीके से कार्य कर रही है। सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि निचले कोर्ट के आदेशों के बाद लोगों का विश्वास न्यायालय से डगमगा रहा था लेकिन राहुल गांधी के पक्ष में फैसला सुनाकर सुप्रीम कोर्ट ने लोगों का विश्वास जीता है।

यह भी पढ़ेंः  हिमाचलः सशस्त्र सीमा बल द्वारा नशा निषेध व एड्स जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

राहुल गांधी को इंसाफ मिला है। सोहन लाल ठाकुर ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र रच राहुल गांधी को फंसाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को क्लीन चिट दिया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।