पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी हाेगा भाजपा का सूपड़ा साफ : प्रेम कौशल

सुनील शर्मा। हमीरपुर

देश में कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के बीच हिमाचल भाजपा कार्य समिति द्वारा इन कानूनों के समर्थन में पास किए प्रस्ताव को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि वास्तव में भाजपा सत्ता के नशे में इस कदर मदहोश है कि इसे न्याय के लिए पूरे देश में मची चीख पुकार सुनाई ही नहीं दे रही। केंद्र और प्रदेश सरकारों की हालत सावन के उस अंधे जैसी है, जिसको पतझड़ में भी हरा ही नज़र
आता है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने पेट्रोल, डीजल गैस तथा अन्य सामानों की बढ़ती कीमतों के बीच भाजपा के मिशन रिपीट पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री थोड़ा इंतजार करें, जनता पंजाब की तर्ज पर भाजपा का हिमाचल में भी सूपड़ा साफ करने के लिए तैयार बैठी है, जो भाजपा और मुख्यमंत्री के इस सपने को चकनाचूर कर देगी। उन्होंने कहा कि चुनावी बेला पर अमित शाह पश्चिम बंगाल में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की बात कर रहे हैं।

ऐसे में भाजपा जबाव दें कि हिमाचल में तीन वर्ष से सत्ता में होते हुए इन सिफारिशों को हिमाचल में लागू क्यों नहीं किया गया। प्रेम कौशल ने भाजपा को झूठों, मौका परस्तों और जुमलेबाज़ों की पार्टी करार देते हुए कहा कि अब इसके नेतायों के चेहरे से नकाब उतर चुका है तथा भाजपा की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है।