भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता रूपी कुर्सी हासिल करना नहीं बल्कि प्रदेश का विकास करना है: जेपी नड्डा

BJP's goal is not only to get the seat of power but to develop the state: JP Nadda
भाजपा का लक्ष्य केवल सत्ता रूपी कुर्सी हासिल करना नहीं बल्कि प्रदेश का विकास करना है: जेपी नड्डा

बिलासपुरः- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा ने अपने गृह जनपद बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान करीब 150 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। बिलासपुर दौरे पर पहुंचे, जेपी नड्डा से सबसे पहले क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मातृ शिशु अस्पताल भवन का उद्घाटन किया।

जिसके बाद भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा बनाए गए बहुद्देशीय सांस्कृतिक परिसर का भी उद्घाटन कर करीब 46 करोड़ के उद्घाटन सहित 100 करोड़ से अधिक की कुल 22 योजनाओं की सौगात बिलासपुर की जनता को दी है। वहीं जनता को सम्बोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भाषा एवं संस्कृति विभाग के द्वारा प्रदेश के हर जिले में ऑडिटोरियम बनाने का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- अब चंबा से पहले ऊना आयेंगे PM मोदी

जिसमें कुल्लू, मनाली के बाद अब बिलासपुर ऑडिटोरियम बनकर तैयार है। तो जल्द ऊना, सोलन सहित सभी जिलों में यह ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। वहीं जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया है। तो साथ ही अन्य कांग्रेसी नेताओं से भी भाजपा में आने का आह्वान करते हुए भाजपा द्वारा ही आगे का रास्ता दिखाने की बात कही है।

वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं का लक्ष्य केवल सत्ता रूपी कुर्सी हासिल करना नहीं है बल्कि लोगों के लिए काम करना है और प्रदेश का विकास करना है। जिसके चलते जहां यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में रिवाज बदलते हुए भाजपा की दुबारा सरकार बनी है। तो साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी रिवाज बदलने व भाजपा की पुनः सरकार बनाने का जेपी नड्डा ने दावा भी किया है।
संवाददाताः-सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।