रेनबो में NSS के सात दिवसीय शिविर में रिसोर्स पर्सन डॉ. अनुराग ने की शिरकत

नगरोटा बगवांः रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगबां में 11 अक्टूबर, 2022 को सात दिवसीय एनएसएस शिविर में सिविल अस्पताल नगरोटा बगवां के डॉक्टर अनुराग ने रिसोर्स पर्सन के रुप में शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने सैपलिंग (पौधा) देते हुए उनका स्वागत किया।

रिसोर्स पर्सन डॉ. अनुराग ने वहां पर उपस्थित बच्चों को बैलेंस डाइट के बारे में बताया । साथ ही यह भी कहा कि उन्हें इंटरनेट उपकरणों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए ताकि बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास हो सके।

यह भी पढ़ेंः काजल ने कांगड़ा से राजल तक सड़क विस्तारीकरण के कार्य को किया मुकम्मल

उन्होंने बच्चों को शारीरिक गतिविधियों जैसे योगा, ध्यान लगाना, व्यायाम आदि तथा संतुलित आहार के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि यह गतिविधियॉं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होती हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर छवि कश्यप ने रिसोर्स पर्सन डॉ. अनुराग का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर बच्चों को उनके स्वास्थ्य से संबंधित बातों से अवगत करवाया और साथ ही उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस उपलक्ष पर एडमिनिस्ट्रेटिव हैड मधु चौधरी व कार्यक्रम अधिकारी सुनीता रानी भी उपस्थित रहीं।

ब्यूरो नगरोटा बगवां।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।