काजल ने कांगड़ा से राजल तक सड़क विस्तारीकरण के कार्य को किया मुकम्मल

कांगड़ाः विधायक पवन काजल ने मंगलवार को कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजल में स्वास्थ्य उपकेंद्र से अपग्रेड होकर बने प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और हाईस्कूल खोली के अपग्रेड होकर बने सीनियर सेकेंडरी स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया। राजल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पवन काजल ने कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से उन्होंने कांगड़ा से राजल बोर्ड कवालु तक लगभग 16 करोड रुपए की लागत से सड़क के विस्तारीकरण का कार्य मुकम्मल किया है।

नंदरुल, राजल गांव के लिए नई पेयजल योजना की डीपीआर बनाकर विधायक प्राथमिकता योजना के तहत निर्माण की सिफारिश नाबार्ड बैंक से की गई है। ताकि बरसात में यहां के ग्रामीणों को पेश आने वाली पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सके। काजल ने कहां चंगर क्षेत्र में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया करवाने में कामयाब रहे हैं। यहां की जनता ने लगातार दो बार समर्थन देकर उन्हें विधानसभा पहुंचाया है और इस बार भी जनता के आशीर्वाद से विधानसभा की मंजिल हासिल कर क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा पीएचसी के शुरू होने से अब यहां पर एक डॉक्टर, एक नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। तथा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य उपचार के लिए कांगड़ा या मेडिकल कॉलेज टांडा के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा रानीताल में उप तहसील और चिकित्सा केंद्र का भी शीघ्र ही शुभारंभ कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में अंतर्राष्ट्रीय बालिका की धूम

इसके बाद काजल ने हाईस्कूल खोली के अपग्रेड होने पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शुभारंभ किया। काजल ने कहा फिलहाल यहां पर आर्ट्स और कॉमर्स की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। प्रिंसिपल सहित पांच प्रवक्ताओं की तैनाती स्कूल में कर दी गई है। आने वाले समय में यहां पर साइंस विषय की कक्षाएं शुरू कर युवाओं को घर द्वार पर उच्च शिक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

इस मौके पर, बीजेपी अध्यक्ष सतप्रकाश, उपाध्यक्ष नरेंद्र त्रेहन, बीएमओ डॉक्टर संजीव भारद्वाज, ग्राम पंचायत राजल प्रधान सकीन सिंह , सुनील कुमार उप प्रधान, सुरेश चौधरी, कुलदीप कुमार, सरोज कुमारी, सोनू, प्यारे लाल, कश्मीर चंद, रघुवीर, जोगिन्द्र, सिंह, राम सिंह, जीवन सिंह, प्रीतम चंद, ओम प्रकाश मदन लाल, विपन कुमार,खोली अश्वनी कुमार, सतीश कुमार , चुनी लाल, सोनू, अंकित,अनूप चांगरा, उपस्थित रहे।

ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।