कल से कालेजों में शुरू होंगी नियमित कक्षाएं, विभाग ने जारी की गाइडलाइन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के खतरे के बीच सोमवार से कॉलेजों में रौनक लौट आएगी। कालेजों में सोमवार से आफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी। शिक्षा निदेशक डाक्‍टर अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में कालेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके बाद कालेजों को खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था। कोरोना के चलते दिसंबर में कालेजों को बंद कर दिया गया था। अब स्कूलों में भी कक्षाएं शुरू हो गई है तो कालेजों को भी खोला जा रहा है।

विभाग की ओर से जारी निर्देशों में साफ कहा गया है कि जिन विषयों का पाठ्यक्रम अभी पूरा नहीं हुआ है, पहले उसे पूरा करवाएं। उसके बाद परीक्षाओं की तैयारियों के लिए रिवीजन करवाई जाए। कालेज के क्लास रूम को रोजाना सैनेटाइज किया जाएगा। सोमवार को पहले दिन भी कालेज को सैनिटाइज करने की व्यवस्था करनी होगी।

कालेज में बिना मास्क एंट्री नहीं

कालेजों को आफलाइन कक्षाएं शुरू करते समय कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने साफ किया है कि यदि किसी विषय में बच्चों की संख्या ज्यादा है तो वहां पर दो सेक्शन बनाएं। बिना मास्क किसी को भी परिसर में न आने दिया जाए। कालेज गेट पर ही बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की जाए। कालेजों में बच्चों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। ऐसे में उन्हें कोविड का ज्यादा खतरा भी कम है।

खांसी बुखार होने पर कालेज आना अनिवार्य नहीं

कालेज में छात्र को बुखार या खांसी की शिकायत होने पर उसे पहले इलाज करवाना होगा। ऐसे विद्या‍र्थियों का कालेज आना अनिवार्य नहीं होगा। कालेज में मार्च माह में फाइनल परीक्षाएं भी होनी हैं ऐसे में अब नियमित कक्षाएं शुरू होने से छात्र अपनी पढ़ाई कर सकेंगे।