सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से दोष मुक्त

Big relief to Satyendra Jain, free from all charges of benami property
सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत, बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से दोष मुक्त

बिलासपुरः- दिल्ली उच्च न्यायालय ने आप पार्टी हिमाचल के चुनाव प्रभारी और दिल्ली स्वास्थ्य मॉडल के जनक, सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत देते हुए उन पर लगे बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से उनको दोष मुक्त कर दिया है। यह बात आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही है।

उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन एक कट्टर ईमानदार व्यक्ति हैं। जिनको भाजपा ने गंदी राजनीति और हिमाचल में हार के डर से झूठे मामले बनाकर आज तक जेल में डाल रखा है। भाजपा, आप पार्टी वालों के खिलाफ़ सिर्फ़ और सिर्फ़ झूठे केस बना सकती है लेकिन सच को कोई पराजित नहीं कर सकता है। आम आदमी पार्टी ,बीजेपी के झूठे केसों से डरने वाली नहीं है। हमें न्यायपालिका पर पूरा विस्वास है क्योंकि सच परेशान जरूर होता लेकिन पराजित नहीं होता है।

सत्येंद्र जैन के बेनामी सम्पति मामले में बरी होने पर पूरे हिमाचल प्रदेश के सभी आप कार्यकर्ताओं में एक नयी जोश और सक्रियता है, इस बार का चुनाव हिमाचल की जनता बनाम ये रिवायती पार्टियों के बीच होगा और इसके बाद बड़ा बदलाव होगा।

यह भी पढ़ेंः- सोलन में संपन्न हुआ ABVP का 43वां प्रांत अधिवेशन

बलदेव राज ने कहा कि हम मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व अनुराग ठाकुर समेत सभी बीजेपी नेताओं से पूछना चाहते हैं, जो बार-बार सतेंद्र जैन के ऊपर सवाल उठाते रहे, अब वो क्या कहेंगे? है कोई जवाब उनके पास। बीजेपी कितने भी झूठे केस बनाकर हमारे लोगों को परेशान करने की कोशिश करे, हम घबराने वाले नहीं बल्कि और भी जोश से इस बार हिमाचल में बदलाव के मिशन पर लगे रहेंगे।

उन्होंने कहा बीजेपी मनीष सिसोदिया को भी जेल डालने की तैयारी में है लेकिन मनीष सिसोदिया पर भी लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सत्येंद्र जैन मामले में ईडी से जवाब माँगा और पूछा कि जज को किस आधार पे बदला गया है।
संवाददाताः-सुरेन्द्र जम्बाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।