PM के खिलाफ़ अभ्रद टिप्पणी पर भड़की भाजपा, आप पार्टी के खिलाफ़ प्रदर्शन

BJP furious over derogatory remarks against PM, protest against AAP
गोपाल इटालिया के खिलाफ़ मामला दर्ज किया जाना चाहिए

शिमलाः गुजरात के आप पार्टी अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के खिलाफ़ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर बवाल मच गया है। भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ़ शिमला में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री से माफ़ी मांगने की बात कहीं है। शिमला भाजपा मंडल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बौखलाहट में है और लगातार इस तरह की टिप्पणीयां कर रही हैं।

यह भी पढ़ेंः BJP झूठी सरकार, सत्ता से उखाड़ फेंकना हो गया है जरूरीः RS बाली

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजीव देष्टा ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया के खिलाफ़ आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा प्रधानमंत्री के खिलाफ़ इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। गोपाल इटालिया के खिलाफ़ मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री को देश की जनता ने शीर्ष पद पर बैठाया है इसलिए उनका अपमान देश का अपमान हैं जिसकी भाजपा कड़ी निन्दा करती और आप नेता के खिलाफ़ करवाई की मांग करती है।

ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।